सिपाही को शराब पिलाकर फरार हुआ पेशी के लिए आया कैदी, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप

N4N DESK : बिहार में पुलिस को चकमा देकर अक्सर कैदी फरार हो जाते हैं। लेकिन पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में कैदी के फरार हो जाने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यूपी के हरदोई में शुक्रवार को जिला कारागार से पुलिस अभिरक्षा में पेशी पर लाया गया कैदी सिपाही को शराब पिलाकर फरार हो गया।. शाम तक जब कैदी और सिपाही हवालात नहीं पहुंचे तो हड़कंप मच गया और दोनों की तलाश की गई।

सिपाही अपने किराये के कमरे में नशे की हालत में मिला, जबकि कैदी नहीं मिला। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सिपाही को हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया और कैदी की तलाश की जा रही है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले सिपाही को निलंबित कर दिया गया है और केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की हरदोई जिले की कोतवाली नगर पुलिस ने वर्ष 2018 में चोरी के एक मामले में सीतापुर जिले के नैमिषारण्य थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी फुरकान को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तभी से फुरकान जिला कारागार में था। शुक्रवार को उसकी कोर्ट में पेशी थी, इसलिए जेल से पुलिस अभिरक्षा में अन्य कैदियों के साथ फुरकान को भी कोर्ट लाया गया था। 

कैदी फुरकान को पुलिस लाइन में तैनात सिपाही उमानाथ श्रीवास्तव के साथ कोर्ट के लॉकअप से पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था। इसी दौरान वह सिपाही को शराब पिलाकर फरार हो गया।