बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राहुल गांधी को बड़ी राहत, मानहानि मामले में पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट से मिली जमानत

राहुल गांधी को बड़ी राहत, मानहानि मामले में पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट से मिली जमानत

PATNA : राहुल गांधी को आज कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। एमपी-एमएलएकोर्ट की विशेष अदालत ने उन्हें मानहानि मामले में जमानत दे दी है। 

बता दें कि मानहानि मामले में आज पेश होने के लिए राहुल गांधी पटना पहुंचे है। जहां वे पटना सिविल कोर्ट परिसर स्थित एमपी-एमलए कोर्ट में हाजिर हुए। पेशी के बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। कोर्ट ने उन्हें 10 हजार रुपये के निजी मुचलके पर यह जमानत दी है।

बता दें कि राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का यह मुकदमा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया है। उन्होंने 13 अप्रैल को बेंगलुरु के काकोर की चुनावी सभा के दौरान मोदी उपनाम वाले लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप राहुल गांधी पर लगाया है। 

इसी आरोप में पटना के तत्कालीन सीजेएम ने संज्ञान लिया और मामले का ट्रायल करने के लिए इसे एमपी-एमएलए कोर्ट में भेज दिया। शनिवार को इस मुकदमे में सुनवाई है। एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश गुंजन कुमार सुनवाई कर रहे हैं। 

कुंदन की रिपोर्ट

Suggested News