बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भाजपा और संघ परिवार पर भ्रम फैला रहे हैं राहुल गांधी, बेबुनियाद बातें करने वाले हैं 'बालकबुद्धि', एमएलसी जीवन का कांग्रेस नेता पर बड़ा हमला

भाजपा और संघ परिवार पर भ्रम फैला रहे हैं राहुल गांधी, बेबुनियाद बातें करने वाले हैं 'बालकबुद्धि', एमएलसी जीवन का कांग्रेस नेता पर बड़ा हमला

पटना. भाजपा एमएलसी जीवन कुमार ने बुधवार को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के एक हालिया भाषण और बुधवार को उनके किए एक सोशल मिडिया पोस्ट की कड़े शब्दों में आलोचना की. जीवन कुमार ने कहा कि राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में देश के संदेश को समझने में विफल रहे हैं. आम चुनावों में कांग्रेस की लगातार तीसरी हार से वे परेशान हैं. यही कारण है कि वे संसद में हिंदू धर्म की गलत व्याख्या कर रहे थे. विपक्ष के नेता के रूप में राहुल गांधी विपक्ष को संसद में जवाबदेही का पालन करने के लिए प्रेरित करते लेकिन वे खुद ही अपरिपक्व नेता की तरह सदन में दिखे.  



वहीं राहुल गाँधी के एक सोशल मिडिया पोस्ट को लेकर भी जीवन कुमार ने कांग्रेस नेता को जमकर सुनाया. दरअसल राहुल गाँधी ने ट्विटर पर किए पोस्ट में कहा है कि ‘गुजरात कांग्रेस कार्यालय पर हुआ कायरतापूर्ण और हिंसक हमला भाजपा और संघ परिवार के बारे में मेरी बात को और पुख्ता करता है। हिंसा और नफ़रत फैलाने वाले भाजपा के लोग हिंदू धर्म के मूल सिद्धांतों को नहीं समझते। गुजरात की जनता उनके झूठ के पार साफ देख सकती है और भाजपा सरकार को निर्णायक सबक सिखाएगी। मैं फिर से कह रहा हूं - INDIA गुजरात में जीतने वाला है!’



इसे लेकर जीवन कुमार ने कहा कि राहुल गाँधी हमेशा ही बेबुनियाद बातें करते हैं. वे बिना किसी सबूत और तथ्य के आरोप लगाते हैं. एक जिम्मेदार पद पर आने के बाद भी वे भाजपा और संघ परिवार को लेकर भ्रामक बातें करते हैं. इसी तरह राहुल ने लोकसभा चुनाव के पुरे प्रचार के दौरान भ्रामकतापूर्ण बातें की. संविधान बदलने का झूठ फैलाया. धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बाँटने का हथकंडा चलाया. बावजूद इसके पूरे देश में कांग्रेस को नकार दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी है. इसके बाद भी राहुल गाँधी मुगालता पाले हैं. 



जीवन ने राहुल के दावे कि ‘INDIA गुजरात में जीतने वाला है’ पर चुटकी लेते हुए कहा कि इसी कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में बालक बुद्धि का जिक्र किया था. जैसे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने भ्रम पाल रखा था वैसा ही भ्रम अभी से गुजरात को लेकर पाले है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास की नई सीढ़ी चढने का जनमत दिया है. अगले विधानसभा चुनावों में फिर से यह साबित होगा. 


Suggested News