राहुल को लग गया लालू का श्राप ... गिरिराज सिंह ने खोला राज कैसे 10 साल पहले कुपित लालू ने दिया था श्राप

पटना. राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज सका है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी को लालू प्रसाद यादव का श्राप लगा है। जब चारा घोटाले में आदेश आया था और लालू प्रसाद की सदस्यता जाने वाली थी। उस समय राहुल गांधी उनसे नहीं मिलते थे...राहुल गांधी ने तब ऐसे मामले में अपील के प्रावधान से संबंधित अध्यादेश को फाड़ दिया था। लालू जी ने उस समय राहुल गांधी को श्राप दिया था. गिरिराज सिंह ने कहा कि ये इतने बड़े परिवार से आते हैं और उन्हें ये पता नहीं है और समझ में नहीं आ रहा है कि कानून से बड़ा कोई नहीं है.
भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह का यह बयान ऐसे समय में आया है जब लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी राहुल गांधी के अध्यादेश फाड़ने वाली घटना को याद किया है. दरअसल, लालू को किडनी देकर उनकी जान बचाने वाली बेटी रोहिणी आचार्या ने शुक्रवार को लिखा था- "भाजपा का चाल-चरित्र पापा सब समझते थे। इसीलिए तो 2013 में इन्होंने इस अध्यादेश का विरोध किया था।
रोहिणी ने लिखा था कि उन्हें पहले से ही अनुभूति थी कि अगर भूल से भी भाजपा सत्ता में आ गई तो इसी अध्यादेश के बल पर देश के लोकतंत्र को कुचला करेगी और आज वही हुआ। राहुल गांधी जी नासमझी के शिकार हो गए और जाने-अनजाने में ही ऐसी गलती कर बैठे, जिसकी सजा आज देश के विपक्षी पार्टी के नेताओं को झूठे केस-मुकदमों की जाल में उलझ कर अपनी सदस्यता गंवानी पड़ रही है।"
अब इन सब पर तंज कसते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू का ही श्राप राहुल को लगा है. उन्होंने कहा कि जब राहुल ने 2013 में अध्यादेश फाड़ा था तब लालू प्रसाद ने उस समय राहुल गांधी को शाप देते हुए कहा था कि ‘जो तुमने मेरे साथ किया है, वो तुम्हारे साथ भी होगा.’ आज वही श्राप राहुल गांधी को लग गया है.