बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मंत्री अशोक चौधरी पर फिर बरसे रामेश्वर महतो, कहा - मंत्री बनने के लिए कई पूर्व एमएलसी का इस्तेमाल कर उन्हें बर्बाद कर दिया

मंत्री अशोक चौधरी पर फिर बरसे रामेश्वर महतो, कहा - मंत्री बनने के लिए कई पूर्व एमएलसी का इस्तेमाल कर उन्हें बर्बाद कर दिया

PATNA : जदयू में सिर्फ उपेंद्र कुशवाहा ही इकलौते नेता नहीं हैं। जो पार्टी की परेशानी को बढ़ाए हुए हैं। इसमें अब एमएलसी रामेश्वर महतो का भी नाम शामिल हो गया है। वह  बिहार के भवन निर्माण मंत्री व सीएम नीतीश के करीबी माने जानेवाले अशोक चौधरी के खिलाफ बगावती रूप अख्तियार किए हुए हैं और लगातार उन पर कई आरोप लगा रहे हैं। शनिवार को भी रामेश्वर महतो पर बड़ा आरोप लगाते हुए लिखा है कि अपने स्वार्थ के लिए उन्होंने कई पूर्व एमएलसी का इस्तेमाल किया और काम निकलने के बाद उनक्हें पूरी तरह बर्बाद कर दिया।

चार पूर्व एमएलसी को बर्बाद करने का लगाया आरोप

एमएलसी रामेश्वर महतो ने लिखा है 'माननीय मंत्री अशोक चौधरी जी, आपके लिए कई दरवाजे हैं और हर दरवाजे के दरबान से आपकी 'सेटिंग' है।आप जहां चाहेंगे और जिस समय चाहेंगे, किसी भी रंग का चादर ओढ़ लेंगे। आपको किसी की चिंता तो है नहीं।न पार्टी की, न संग चलने वालों की।  जैसे आपने अपने मंत्री बने रहने के लिए या मंत्री बनने के लिए पूर्व एमएलसी श्री दिलीप चौधरी जी, पूर्व एमएलसी श्री रामचंद्र भारती जी, पूर्व एमएलसी श्री राजेश राम जी और स्वर्गीय भाई तनवीर अख्तर जी का इस्तेमाल तो किया लेकिन उनको बर्बाद भी कर दिया।आप उसी तरह अपने फायदे के लिए जदयू को कमजोर कर रहे हैं।

पैदा होते ही मंत्री बन जाना चाहिए था

माननीय मंत्री श्री अशोक चौधरी जी, आप कहते हैं कि मैं 34 साल की उम्र से ही मंत्री हूं। आपके 'लक्षण' तो इतने अच्छे हैं कि आपको पैदा होते ही मंत्री बन जाना चाहिए था। 

उपेंद्र कुशवाहा की भाषा का इस्तेमाल

जिस तरह से उपेंद्र कुशवाहा पार्टी के कुछ नेताओं पर जदयू को बर्बाद करने का आरोप  लगा रहे हैं. कुछ इसी तरह का आरोप रामेश्वर महतो ने मंत्री डा. अशोक चौधरी पर लगाया है। उन्होंने लिखा है कि जदयू तो हम गरीब बिहारियों की नाव है। इसमें छेद ना करें और हम पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, महादलित और अल्पसंख्यक लोगों को बख्श दें! #AshokChoudhary,  #Jdubihar #जदयूकोबख़्शदोअशोकचौधरी

Suggested News