सारण पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पूर्व मुखिया पति हत्या मामले में नामजद आरोपी को किया गिरफ्तार

CHAPRA : जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारक पंचायत के पूर्व मुखिया पति की गोली मारकर हत्या करने के मामले में सोमवार को पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है। सारण एसपी गौरव मंगला ने बताया कि तीन जून को मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेवल टोला मनपुरा में मुबारकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पति हरेंद्र राय की हत्या कर दी गई थी।
इस संबंध में मांझी थाना में कांड संख्या 168/23 दर्ज कर मामले के उद्भेदन के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया था। गठित एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के नामजद अभियुक्त अभिराज सिंह पिता मुन्ना सिंह निवासी मुबारकपुर थाना मांझी जिला छपरा को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का पुर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त पर पूर्व में भी रिविलगंज, एवं मांझी थाना में प्रकरण दर्ज है। मामले में गठित एसआईटी द्वारा घटना में शामिल अन्य नामजद एवं अज्ञात आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट