बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण की हुई शुरुआत, कई जिलों के डीएम ने लिया वैक्सीन

कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण की हुई शुरुआत, कई जिलों के डीएम ने लिया वैक्सीन

DARBHANGA : कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा के लिए द्वितीय चरण के टीकाकरण की आज से शुरुआत हो गई. जिले के डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम ने स्वयं टीका लगवा कर इसका शुभारम्भ किया. समाहरणालय स्थित  योजना भवन टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर जिलाधिकारी ने सबसे पहले अपने नाम का सत्यापन कराया. इसके पूर्व उनका तापमान देखा गया एवं हाथ सैनिटाइज किया गया. नाम सत्यापित हो जाने के उपरांत एएनएम पल्लवी कुमारी ने जिलाधिकारी को टीका लगाया. 

जिलाधिकारी के टीका लेने के उपरांत अपर समाहर्ता- सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रंजन प्रभाकर, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, दरभंगा राजीव कुमार झा, उप निदेशक जन संपर्क,दरभंगा प्रमंडल दरभंगा नागेंद्र कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, दरभंगा अखिलेश प्रसाद सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, दरभंगा अजय कुमार सहित तमाम पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने टीका लगवाया. दरभंगा जिले के सभी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में द्वितीय चरण का टीकाकरण किया जा रहा है. 

वहीँ नवादा के जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने सदर अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया. उनके अलावा सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती ने भी टीका लिया. डीएम ने टीका लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है. किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि जब भी आपकी बारी आए तो टीका जरूर लगवाएं. मौके पर सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह, डीआईओ डॉ. अशोक कुमार, डॉ. प्रभाकर सिंह, डॉ. सुधा शर्मा आदि उपस्थित थे. बता दें कि जिले में अबतक 7 हजार 259 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. 

नवादा से अमन सिन्हा और दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट


Suggested News