बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सेंसेक्स पहुंचा नई ऊंचाई पर, पहली बार 79,000 के लेवल को पार, निफ्टी भी इतिहास में पहली बार 24 हजार के पार

सेंसेक्स पहुंचा नई ऊंचाई पर, पहली बार 79,000 के लेवल को पार, निफ्टी भी इतिहास में पहली बार 24 हजार के पार

DESK. स्टॉक मार्केट ने गुरुवार को नया इतिहास रच लिया. सेंसेक्स पहुंचा नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. सेंसेक्स पहली बार 79,000 के लेवल को पार करने में कामयाब हो गया, निफ्टी भी पहली बार 24,000 के लेवल के पार पहुंच गया. यह पहला मौका है जब स्टॉक मार्केट के दोनों अंगों ने नया रिकॉर्ड बनाया है और एक ही दिन में सेंसेक्स 79,000 और निफ्टी 24,000 के लेवल के पार पहुंच गया है. 

बेंचमार्क सूचकांकों ने आज के सेशन में नए रिकॉर्ड लेवल बना दिए, जिसमें निफ्टी 50 ने पहली बार 23,900 अंक को पार करते हुए 23,974 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जो 24,000 के स्तर के करीब है. इस बीच, सेंसेक्स ने पहली बार 79,000 अंक को पार करके 79,013 अंक का नया ऑलटाइम हाई बनाने में कामयाब रहा.

इसके पहले लोकसभा चुनाव के नतीजों के आने के बाद अचानक से बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली थी. हालाँकि बाद में स्टॉक मार्केट की हालत लगातार सुधरी. बाजार में तेजी के रुख लगातार बना हुआ है. विशेषकर इस हफ्ते बाजार में काफी तेजी देखी गई है. इसी का नतीजा रहा है कि सेंसेक्स ने पहली बार 79,000 अंक को पार करके 79,013 अंक का नया ऑलटाइम हाई बनाने में कामयाब रहा.

Suggested News