बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती के बहाने मोदी सरकार पर हमला, शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा-मुझे नहीं चाहिए कोई पद

पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती के बहाने मोदी सरकार पर हमला, शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा-मुझे नहीं चाहिए कोई पद

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 114 वीं जयंती पर मंगलवार को पटना के विद्यापति भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच के बैनर तले किया गया। इस मौके पर बीजेपी सांसद और सिने स्टार शत्रुघ्न सिन्हा के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा भी मौजूद थे। अपने संबोधन में दोनों नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। दोनों नेताओं के सुर एक जैसे थे। नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई और राफेल डील पर दोनों ने मोदी सरकार को घेरा। शत्रुघ्न सिन्हा ने साफ कहा कि मुझे अपने लिए कुछ नहीं चाहिए। बिहारी बाबू ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था, लेकिन अचरज की बात है कि आज किसानों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। 

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि आज जो भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे देशद्रोही कहा जाता है। अगर सच का साथ देना और गलत को गलत कहना गलत है तो मैं फक्र से कहता हूं कि मैं देशद्रोही हूं। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत रूप से दीप जलाकर और शास्त्री जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गयी। इस मौके पर चित्रगुप्त समाज के बिहार-झारखंड के महासचिव और लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच के संयोजक अजय वर्मा ने शत्रुघ्न सिन्हा और यशवंत सिन्हा को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कुम्हरार विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे अजय वर्मा ने बताया कि वो पिछले तीन साल से इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर पार्षद सीमा वर्मा, कवि सत्यनारायण, एडवोकेट योगेश चंद्र वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Suggested News