शिया एकता मंच ने किया महिला आरक्षण का समर्थन, कहा आधी आबादी को मिलेगा न्याय

MUZAFFARPUR : केंद्र सरकार के द्वारा महिला को 33% आरक्षण देने के बाद एक तरफ बिहार में सियासत तेज हो गई है। वहीँ विपक्षी द्वारा सिर्फ इसे एक चुनावी जुमला बताया जा हैं। अब मुजफ्फरपुर में शिया एकता मंच बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सुल्तान अली ने महिला आरक्षण का स्वागत किया है।
सुल्तान अली ने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से आधी आबादी को न्याय मिलेगा। समाज की शोषित पीड़ित महिलाओं को इससे राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। महिला आरक्षण पर सभी महिलाओं का अधिकार हैं।
प्रधानमंत्री ने महिलाओं को आरक्षण देकर देश की माताओं बहनों को देश के विकास की मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया हैं। सुल्तान अली ने बताया कि सभी पार्टियों में महिलाओं को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सबका साथ लेकर सबका विकास किया जा रहा हैं। शिया एकता मंच ने इसका पूरा समर्थन किया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट