ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि की बहनों ने पूर्व डिप्टी सीएम को राखी बांधी, भाई ने साथ निभाने का लिया संकल्प

कटिहार- रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रजापति ईश्वरीय विश्वविद्यालय के दीदियों ने पूर्व डिप्टी सीएम को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया. कटिहार में पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद के आवास पर पहुंचकर प्रजापति ईश्वरीय विश्वविद्यालय के दीदियों ने राखी बांधा. इस अवसर पर बहनों ने तिलक लगाकर और उन्हें मिठाई खिलाकर उनके सफल जीवन की कामना की.
दीदीयों ने रक्षाबंधन को एक अलौकिक पर्व बताया, वहीं पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद में कहा कि प्रजापति एश्वरीय विश्वविद्यालय के तरफ से हर साल वहां से जुड़े बहनें उन्हें राखी बांधतीं हैं, उनके लिए यह काफी खास पल होता है.
पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने कहा कि रक्षाबंधन पूरे देश के भाई बहनों की पवित्र रिश्ते को एक सूत्र में पिरोने का पर्व हैं.कटिहार में पूर्व डिप्टी सीएम के आवास में राखी के खास अंदाज में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के दीदीयों ने रक्षाबंधन पर्व को मनाया.इस मौके पर बहनों ने कहा कि मर्यादाओं के सूत्र में जब तक लोग बंधे रहते हैं तब तक रिश्तों में प्रेम और सद्भावना बनी रहती है. स्वार्थ ,धार्मिक कट्टरता,अहम के कारण रिश्तों की पवित्रता भंग होती है. ब्रह्मकुमारी बहनें पवित्रता के संदेश के साथ यह राखी बांधती हैं.
बता दें कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एक आध्यात्मिक संस्था है. इसकी विश्व के 137 देशों में 8500 से अधिक शाखाएँ हैं. इस संस्था का बिजारोपण 130 के दशक में अविभाजित भारत के सिन्ध प्रान्त के हैदराबाद नगर में हुआ. लेखराज कृपलानी इसके संस्थापक थे. इस संस्था में स्त्रियों की महती भूमिका है. इस संस्था का मत है कि 5000 वर्ष का एक विश्व नाटक चक्र होता है जिसमें चार युग होते हैं. प्रत्येक युग 1250 वर्ष का होता है और कलयुग और सतयुग के बीच में संगम युग भी होता है. श्रीकृष्ण सतयुग के आरम्भ में आते हैं, परमपिता परमात्मा शिव गीता उपदेश देते हैं,जो कि 5000 वर्ष पूर्व की भाँति कल्युग अंत में दिया गया था.