बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीतामढ़ी में बागमती में यात्रियों से भरी नाव पलटी, एक लापता, छह को बचाया गया

सीतामढ़ी में बागमती में यात्रियों से भरी नाव पलटी, एक लापता, छह को बचाया गया

SITAMARHI : बिहार के सीतामढ़ी में दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहाँ बागमती नदी में नाव डूबने से 7 लोग डूब गए थे. जिनमें 6 लोगो को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया है. वही एक आदमी अभी लापता बताया जा रहा है. लापता व्यक्ति का नाम अनवारुल हुदा बताया जा रहा है जो बेलसंड का रहनेवाला था. 

बताया जा रहा है की वह पिछले कई वर्षों से अपने ससुराल रुन्नीसैदपुर के रकसी गाँव में ही रहता था. घटना रकसिया के खड़का बांध के समीप की है. घटना की सूचना पर बीडीओ धनंजय कुमार समेत एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुँची और रेस्क्यू ऑपरेशन में लग गई है. 

वही पूरे घटना क्रम पर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा नजर बनाई हुई है. इधर स्थानीय जिला पार्षद प्रतिनिधि ओम भारती ने जिला प्रशासन से बाढ़ के मद्देनजर रुन्नीसैदपुर प्रखंड में 24 घंटे एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम की व्यवस्था किये जाने की मांग की है. 

इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गयी. साथ ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. वहीँ लापता व्यक्ति के परिजन किसी अनहोनी की आशंका से सशंकित है. 

सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट

Suggested News