बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार विधानपरिषद में पारित हुए छह विधेयक, आरक्षण के नए प्रवधान पर लगी मुहर, सत्र में 305 प्रश्न हुए स्वीकृत

बिहार विधानपरिषद में पारित हुए छह विधेयक, आरक्षण के नए प्रवधान पर लगी मुहर, सत्र में 305 प्रश्न हुए स्वीकृत

पटना. बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का शुक्रवार को समापन हो गया. इस सत्र में बिहार विधान परिषद में 5 बैठकें आयोजित हुई जिसमें कुल छह विधेयक पारित किए गए. इसके तहत बिहार विनियोग (संख्या-4) विधेयक, 2023, बिहार सचिवालय सेवा (संशोधन) विधेयक 2023, बिहार माल और सेवा कर (द्वितीय संशोधन) विधेयक 2023, बिहार पंचायत राज (संशोधन) विधेयक, बिहार पदों एवं सेवाओं की रिक्तियां में आरक्षण (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों एवं अन्य पिछड़े वर्गों के लिए) (संशोधन) विधेयक 2023, बिहार (शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन में) आरक्षण (संशोधन) विधेयक 2023 को पारित किया गया. 

वहीं इस सत्र में कुल 347 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई, जिनमें से 305 प्रश्नों को स्वीकृत किया गया। कुल 132 प्रश्न अनागत हुए। वर्तमान सत्र के 173 लंबित प्रश्नों को आगामी सत्र में सदन की मेज पर रखने हेतु सरकार से अनुशंसा की गई.  वहीं सत्र में ध्यानाकर्षण की कुल 50 सूचनाएं प्राप्त हुई जिनमें 27 ध्यानाकर्षण सूचनाएं सदन लाए जाने हेतु स्वीकृत हुई। 17 सूचनाएं उत्तरित हुई, शेष 10 सूचनाएं व्यपगत हुई।

शून्यकाल की कुल 16 सूचनाएं प्राप्त हुई और सभी स्वीकृत की गई. इस सत्र में नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन्स (नेवा) के माध्यम से माननीय सदस्यों द्वारा 154 तारांकित प्रश्न एवं 43 अल्पसूचित प्रश्न दिए गए। 238 तारांकित एवं 61 अल्पसूचित पन्नों को नेवा के माध्यम से विभाग भेजा गया। कुल 165 तारांकित एवं 48 अल्पमुचित प्रश्नों के उत्तर प्राप्त हुए।


Suggested News