आईपीएस को दबा कर रखना चाहते हैं कुछ आईएएस, नीतीश राज में बिहार में नहीं रहना चाहते अच्छे अधिकारी, भट्टी के DGP पद छोड़ने पर तेजस्वी का बड़ा दावा

पटना. नीतीश राज में अच्छे आईपीएस अधिकारी बिहार रहना नहीं चाहते हैं. इसका एक बड़ा कारण है कि बिहार में कुछ ऐसे आईएएस हैं जो आईपीएस को दबा कर रखना चाहते हैं. सीएम नीतीश की शासन व्यवस्था पर गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला बोला. उन्होंने डीजीपी आरएस भट्टी के सीएआईएसएफ के डीजी बनने पर नीतीश सरकार पर निशाने पर लिया. तेजस्वी ने कहा कि एक डीजीपी की ताकत सीआईएसएफ के डीजी से कई गुणा ज्यादा होती है. लेकिन बिहार के डीजीपी अपना पद छोड़कर केंद्र में जा रहे हैं. यह दिखाता है कि बिहार में अच्छे आईपीएस अधिकारी रहना नहीं चाहते हैं.
नीतीश सरकार में राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी ने कहा कि यहां जो माहौल है उसमें बिहार में कुछ ऐसे आईएएस हैं जो आईपीएस अधिकारियों को दबा कर रखना चाहते हैं. नीतीश कुमार के राज में आईएएस आईपीएस की जो ट्रांसफर पोस्टिंग होती है उसे नीलाम किया जाता है. जो सबसे अधिक नीलामी में भागीदार होगा उसी को अच्छी पोस्टिंग मिलेगी. नीतीश राज में पूरी तरीके से खुली नीलामी हो रही है और यह सब जानते हैं. यही कारण है कि राज्य में जो अच्छे अधिकारी हैं वे रहना नहीं चाहते हैं.
उन्होंने कथित दावा किया कि यहां माहौल ऐसा बना दिया गया है जो फेयर काम करता है उस पर दबाव डाला जाता है. यह सारी चीजें जिससे कोई अधिकारी यहाँ रहना नहीं चाहते हैं. अब इसी क्रम में डीजीपी आरएस भट्टी शामिल हो गए हैं. वे बिहार से केंद्र में जा रहे हैं जबकि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से फेल है.
बिहार में पिछलगु भाजपा : वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के दो दिवसीय बिहार दौरे पर आने पर तेजस्वी ने कहा कि सबको बिहार आना चाहिए. बिहार उनके लिए हमेशा चैलेंजिंग रहा है. बिहार तो आना ही चाहिए उन लोगों को. अपने बल पर भाजपा आज तक बिहार में सरकार नहीं बना पाई है. इस बार लोकसभा चुनाव में भी भाजपा का टांय टांय फिस्स हो गया. 400 पार का नारा देने वालों की क्या स्थिति हुई सब कोई देख रहा है. बिहार मेंअभी भी भाजपा पिछलगु बनी हुई है.
रंजन की रिपोर्ट