बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

NIT नाव हादसा मामले में तत्कालीन सोनपुर SDPO मो. अली अंसारी दोषी करार, गृह विभाग ने की कार्रवाई

NIT नाव हादसा मामले में तत्कालीन सोनपुर SDPO मो. अली अंसारी  दोषी करार, गृह विभाग ने की कार्रवाई

PATNA : NIT नाव हादसे को लेकर सोनपुर के तत्कालीन एसडीपीओ मो. अली अंसारी पर कार्रवाई की गई है। उनकी तीन इंक्रीमेंट रोकी गई है। मो. अली अंसारी को कर्त्तव्यहीनता और अनुशासनहीनता का दोषी पाया गया है। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

 NIT नाव हादसे को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव और पुलिस उप महानिरीक्षक पटना की संयुक्त जांच समिति ने तत्कालीन सोनपुर SDPO मो. अली अंसारी को कर्त्तव्यहीनता और अनुशासनहीनता का दोषी पाया है। समिति ने जांच में पाया कि मो. अली अंसारी नाव दुर्घटना के दिन घटना स्थल पर न होकर अपने बेटी का जन्म दिवस मना रहे थे। अंसारी द्वारा समर्पित लिखित बचाव बयान के समीक्षा के बाद अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही संचालित करने का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि पतंग उत्सव के दौरान भीड़ अनियंत्रित होने के कारण बड़ा हादसा हो गया। कई लोगों की जान चली गई थी।

Suggested News