बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अयोध्या राम मंदिर में प्रवेश के लिए लागू किए गए कड़े नियम, फोन ले जाना होगा सख्त माना, पढ़िए पूरी खबर

अयोध्या राम मंदिर में प्रवेश के लिए लागू किए गए कड़े नियम, फोन ले जाना होगा सख्त माना, पढ़िए पूरी खबर

DESK: अयोध्या राम मंदिर के निर्माण के बाद से ही यहां भक्तों का तांता लगा रह रहा है। हर दिन लाखों भक्त रामलला की दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान भक्त अपने मोबाइल फोन में मंदिर परिसर की तस्वीरें भी कैद करते हैं। लेकिन मंदिर निर्माण समिति ने बड़ा फैसला लिया है। अब आप राम मंदिर में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। रोक बीते दिन 25 मई से ही लग गई है। अब मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर कड़ी पाबंदी होगी। 

दरअसल, शुक्रवार को नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें राम मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर व्यापक चर्चा की गई। मंदिर निर्माण समिति ने मंदिर निर्माण पूरा करने और परकोटा निर्माण की डेडलाइन भी तय कर दी है। राम मंदिर ट्रस्ट के ट्रसंटी डॉ. अनिल मिश्र के मुताबिक निर्माण कार्य की समीक्षा के बाद तय किया गया है कि दिसंबर 2024 तक मंदिर निर्माण का काम पूरा कर लिया जाएगा। 

इसके अलावा मंदिर के चारों ओर परकोटा का निर्माण भी मार्च 2024 तक पूरा हो जाएगा। इस परकोटे के अंदर ही राम मंदिर समेत अन्य देवताओं के मंदिर भी आएंगे। डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए क्लॉरूम की सुविधा उपलब्ध रहेगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ही मोबाइल बैन करने का फैसला किया गया है और यात्रियों को इसका सम्मान करना चाहिए।

उन्होंने कहा, मंदिर परिसर के बाहर ही मोबाइल समेत अन्य कीमती सामान रखने की सुविधा उपलब्ध है। अब यात्रियों को व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करना है। उन्होंने बताया कि मंदिर के चारों ओर 14 फीट ऊंचा परकोटा नाया जाएगा। चंपत राय ने बताया कि परकोटे के अंदर राम मंदिर के अलावा छह और मंदिर होंगे। इसमें भगवान शिव और हनुमान जी का मंदिर शामिल होगा। मंदिर परिसर में एक साथ 25 हजार लोग पहुंच सकेंगे।

बता दें कि राम मंदिर का निर्माण नागरा शैली में 2.7 एकड़ में किया गया है। इसकी ऊंचाई 161 फीट है।  इस मंदिर में 392 पिलर हैं और 44 दरवाजे हैं। इस मंदिर में पांच हॉल हैं जिनका नाम नृत्य मंडपम, रंग मंडप, शोभा मंडप, प्रार्थना मंडप और कीर्तन मंडप है। 

Suggested News