दरभंगा में शिक्षक की पिटाई से छात्र की हालत गंभीर, अस्पताल में चल रहा है इलाज

दरभंगा में शिक्षक की पिटाई से छात्र की हालत गंभीर, अस्पताल में चल रहा है इलाज

DARBHANGA : जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड स्थित मनिकौली पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक ने एक छात्र को पिटाई कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। छात्र की पहचान स्थानीय शेढ़ा टोल निवासी अशोक पासवान के पुत्र विकास कुमार पासवान (15) के रूप में की गई है। मंगलवार की दोपहर घायल छात्र को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। वर्ग आठ के छात्र विकास की मां मरनी देवी ने बताया कि उनके पुत्र को स्कूल के सहायक शिक्षक राज कुमार महतो ने छङी से पूरे शरीर पर बेरहमी पिटाई कर दी है।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. प्रेमचंद प्रसाद ने बताया कि छात्र के पीठ और बांह पर कई जख्म के निशान पाए गये हैं। इधर जख्मी छात्र विकास कुमार ने बताया की विद्यालय के वर्ग आठ में मात्र चार से पांच छात्र उपस्थिति थे। जबकि वर्ग सात में 20 से 25 छात्र मौजूद थे। बच्चों की कम उपस्थिति को देख कर शिक्षक ने आदेश दिया कि दोनों वर्ग 8 एवं 7  के बच्चे को सम्मलित कर वर्ग सात में एक जगह बैठाने की व्यवस्था की जाए। 

आदेश मिलते ही छात्र विकास कुमार पासवान वर्ग आठ से वर्ग सात में पठन-पाठन करने गया। इस बीच वर्ग 7 में उपस्थित आरोपी शिक्षक राजकुमार महतो ने छड़ी से छात्र विकास की पिटाई शुरू कर दी। सहपाठी छात्र जिग्नेश कुमार ने बताया कि अधिक पिटाई देख जब अपने मित्र विकास कुमार को बचाने गया तो आरोपी शिक्षक ने  जिगनेश को भी पीट कर क्लास से भगा दिया। 

जख्मी छात्र की मां मरनी देवी ने बताया कि घटना की सूचना के बाद चाइल्ड लाइन के प्रखंड समन्वयक मनोहर झा व टीम लीडर सुनील पासवान विकास को इलाज हेतू सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया है जहां स्लाइन व दवा दी जा रही है। इस संबंध में डीपीओ सह प्रभारी बीईओ रवि कुमार ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर कर बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। घटना की जांच कर दोषी शिक्षकों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News