बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ब्रेक फेल होने के कारण पहाड़ी से फिसलने लगी अमरनाथ से लौट रहे भक्तों की बस, ड्राइवर भी नहीं रोक पाया तो मसीहा बनकर पहुंची भारतीय सेना

ब्रेक फेल होने के कारण पहाड़ी से फिसलने लगी अमरनाथ से लौट रहे भक्तों की बस, ड्राइवर भी नहीं रोक पाया तो मसीहा बनकर पहुंची भारतीय सेना

DESK : जम्मू कश्मीर में अमरनाथ से पंजाब जा रही भक्तों की बस बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। बताया गया कि लगभग 40 यात्रियों को लेकर अमरनाथ से आ रही बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया, जिसके बाद वह ऊंचाई से नीचे की ओर फिसलने लगी। ड्राइवर भी बस नहीं रोक पाया। वहीं यात्रियों में भी हड़कंप मच गया। हालांकि समय रहते वहां सेना के जवानों और पुलिस की टीम मदद के लिए पहुंच गई और किसी तरह से बस को रोकने में कामयाब हुई।



जानकारी के अनुसार हादसा NH-44 पर हुआ है। बताया गया कि अमरनाथ से पंजाब के होशियारपुर जा रही एक बस का ब्रेक फेल कर गया था. इसकी वजह से बस ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिसमें दर्जनों लोग सवार थे. जवानों ने बड़ी सूझबूझ के साथ वाहन को नियंत्रित किया, जिससे बड़ा हादसा टल सका। 



उन्होंने बस की तेज गति के बीच टायर के नीचे पत्थर रखकर वाहन को नियंत्रण करने की पुरजोर कोशिश की, जिसमें आखिरकार उन्हें कामयाबी मिली। बड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार बस को नियंत्रित कर लिया गया और बस को नाले में गिरने से बचा लिया



बताया जा रहा है कि बस में 40 यात्री सवार थे, जिनके होश उड़ गए. कई लोग बस का ब्रेक फेल हो जाने के बाद बस में ही दौड़-भाग करने लगे, जिसमें कई लोग घायल भी हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बस में 40 तीर्थयात्री सवार थे जो पंजाब के होशियारपुर लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि बनिहाल के नजदीक नचलाना पहुंचने पर ब्रेक फेल होने की वजह से ड्राइवर बस को नहीं रोक सका. अधिकारियों ने यह भी बताया कि सेना की क्विक रिएक्शन टीम एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों की मदद की।


Suggested News