चार धाम हेली सेवा के नाम पर ठगी के मामले का तार बिहार से जुड़ा, उतराखंड एसटीएफ ने शेखपुरा के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

DESK: चार धाम से हेली सेवा से जुड़ी कई फर्जी वेबसाइट इन दिनों सक्रिय है। पिछले महीने ही एसटीएफ ने इन ठगी को रोकने और आम जन को इस ठगी से बचाने के लिए नई एडवाइजरी भी जारी की थी। इसके बावजुद लोग लगातार ठगी के शिकार हो रहे हैं।  इसी क्रम में चार धाम हेली सेवा के नाम पर ठगी करने का तार बिहार से जुड़ता दिख रहा है।दरअसल, उतराखंड एसटीएफ ने चार धाम हेली सेवा से जुड़ी 35 फर्जी वेबसाइटों को ब्लॉक करवाया है। साथ ही बिहार के शेखपुरा जिले से हेली सेवा के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। 

बता दें कि, हेली सेवा ऑनलाईन टिकट बुकिंग के नाम पर भी देश के विभिन्न राज्यों के लोगों से साइबर ठगी की जा रही है। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को ईमेल के जरिए विभिन्न राज्यों से पीड़ितों द्वारा हैली सेवा बुकिंग के नाम पर ठगी की शिकायतें मिली। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक गिरोह की पहचान कर लिया है। इस गिरोह के दो सदस्यों को बिहार के जिला शेखपुरा से गिरफ्तार किया गया है। जिनके द्वारा विभिन्न फर्जी वेबसाईट्स बनाकर मोबाइल का प्रयोग कर स्वयं को 'हिमालयन हेली सर्विस का कर्मचारी दर्शाकर पीड़ितों के व्हट्सएप पर सम्पर्क करते थे।

वहीं हिमालयन हेली सर्विस के कर्मचारी बनकर फर्जी आईडी भेजकर हेली सेवा के नाम पर देशभर के कई लोगों से लाखों की ठगी करते थे। पकड़ा गया गिरोह फर्जी आईडी पर सिम कार्ड के जरिए फर्जी हेली सेवा कंपनियों के वेबसाइट्स बनवा कर हेली सेवा टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए अपने मोबाइल नम्बर को व्हाट्सएप्प एपीआई के जरिये उस वेबसाईट से कनेक्ट कर देते है। जैसे ही पीड़ित वेबसाइट पर विजिट करते ही गिरोह के व्हाटसएप नंबर पर संपर्क हो जाता। इसके बाद गिरोह अपने झांसे में लेकर हेली सेवा का टिकट बुक करने के नाम पर लाखों की ठगी कर लेते हैं। 

बताते चलें कि, एसटीएफ की टीम ने जांच कर 35 फर्जी वेबसाइट को बंद करवाया है। टीम ने 35 ऑनलाइन हेली सेवा टिकट बुकिंग करने के लिए बनाई गई फर्जी वेबसाईट्स को बंद करवाई गई है। वहीं सरकार के द्वारा लगातार अपील की जा रही है कि, लोग इस ठगी के शिकार होने से बचें।