बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

हंसिया लेकर खुद खेत में उतर गए जिलाधिकारी, गेहूं की फसल कटाई का किया शुभारंभ

हंसिया लेकर खुद खेत में उतर गए जिलाधिकारी, गेहूं की फसल कटाई का किया शुभारंभ

SHEOHAR : जिलाधिकारी  सज्जन राजशेखर ने शिवहर प्रखंड की कुशहर पंचायत के कुशहर गांव में पूर्व जिला पार्षद सुनील सिंह के खेत में जाकर गेहूं की लगी फसल की कटाई का प्रारंभ स्वयं हसिया चलाकर किया। जिलाधिकारी के हसिया चलाकर फसल की कटनी करते देख वहां उपस्थित किसान खुशी से अभिभूत हो गये। 

दरअसल अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के द्वारा प्रतिवर्ष उपज का अनुमान लगाया जाता है। इसी के तहत फसल कटनी प्रयोग की विधि अपनाई जाती है।जिसके आधार पर उपज का संभावित आकलन तैयार किया जाता है। जिलाधिकारी ने  अफसरों व किसानों से बोए गए गेहूं के बीज के बारे में जानकारी ली। डीएम ने कहा कि क्रॉप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं, जिससे जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है।

उन्होंने बताया कि क्त्रॉप कटिंग के प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर क्षतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है। इस दौरान बिहार के सबसे कम उम्र के मुखिया अनुष्का कुमारी समेत कृषि विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।




Suggested News