बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कैमूर हादसे में पंचायत 2 में काम कर चुकी आंचल तिवारी की मौत की खबर निकली झूठी, एक्ट्रैस ने खुद सामने आकर कहा - मैं जिंदा हूं

कैमूर हादसे में पंचायत 2 में काम कर चुकी आंचल तिवारी की मौत की खबर निकली झूठी, एक्ट्रैस ने खुद सामने आकर कहा - मैं जिंदा हूं

DESK : तीन दिन पहले कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े नौ लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में भोजपुरी गायक छोटू पांडेय सहित पंचायत 2 वेब सीरीज में काम कर चुकी अभिनेत्री आंचल तिवारी की मौत होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। समाचार चैनलों में भी आंचल के मौत की बात कही जा रही थी। आंचल के फैंस उनकी मौत पर दुखी थे। ऐसे में उनकी आंचल तिवारी को लेकर अब खबर सामने आई है कि पंचायत 2 में काम  कर चुकी जिस आंचल की मौत खबर सामने आई थी। वह पूरी तरह से गलत है। हालांकि, जिस आंचल तिवारी की मृत्यु हुई है वह भोजपुरी एक्ट्रेस हैं।

खुद आंचल ने सामने आकर बताई सच्चाई

अपनी मौत की खबर सुनकर खुद आंचल तिवारी सामने आई हैं और पूरी सच्चाई बताई है। आंचल ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर बोला, ‘नमस्कार मेरा नाम आंचल तिवारी है। कल आपने न्यूज देखी होगी कि पंचायत फेम आंचल तिवारी की मौत हो गई है। तो वो आंचल तिवारी भोजपुरी एक्ट्रेस हैं। 'पंचायत 2’ की आंचल तिवारी यहां है। सही सलामत और सुरक्षित। मेरा भोजपुरी सिनेमा से कोई लेना देना नहीं है। मैं हिंदी सिनेमा करती हूं इसलिए प्लीज मुझे भोजपुरी से कम्पेयर मत कीजिए। कुछ लोग मुझे पूनम पांडे से कम्पेयर कर रहे हैं। मैं आपको बता दूं इस फेक न्यूज में मेरा कोई हाथ नहीं है।'

पंचायत 2 में रिंकी की सहेली बनी थी आंचल

बता दें, आंचल तिवारी ने 'पंचायत 2' में प्रधानजी की बेटी रिंकी की पक्की सहेली का किरदार निभाया था। मीडिया रिपोर्ट्स में जब 'पंचायत 2' की आंचल तिवारी के निधन की खबर आई तो उनके फैंस चिंता में पड़ गए। ऐसे में 'पंचायत 2' की आंचल तिवारी सामने आईं और वीडियो जारी कर अपनी सलामती की खबर दी। आंचल ने स्पष्ट किया कि वह एकदम ठीक-ठाक हैं और जिस आंचल तिवारी की मौत हुई है वह भोजपुरी एक्ट्रेस थीं।


Suggested News