बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर आज थमेगा चुनाव प्रचार का शोर, तीन पर आमने -सामने, दो संसदीय क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला

बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर आज थमेगा चुनाव प्रचार का शोर, तीन पर आमने -सामने, दो संसदीय क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला

पटना. बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए प्रचार बुधवार शाम को समाप्त हो जाएगा।  दूसरे चरण में किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका में वोटिंग होना है. वहीं दूसरे चरण में देश की 89 लोकसभा सीटों पर मतदान शुक्रवार (26 अप्रैल) को होगा। इन तमाम सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर शाम 5 बजे थम जाएगा। आखिरी 48 घंटे में जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 के तहत, चुनाव प्रचार बंद हो जाता है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 89 लोकसभा सीटों पर होना है।

दूसरे चरण में बिहार में जिन सीटों पर मुकाबला है उसमें भागलपुर में कांग्रेस के अजीत शर्मा के मुकाबले जदयू के अजय मंडल हैं. बांका में राजद के जयप्रकाश यादव का मुकाबला जदयू के गिरधारी यादव से है. वहीं कटिहार में कांग्रेस के तारिक अनवर जदयू के दुलालचंद गोस्वामी को चुनौती दे रहे हैं. इसके आलावा पूर्णिया और किशनगंज में त्रिकोणीय मुकाबला है. पूर्णिया में राजद की बीमा भारती, जदयू के संतोष कुशवाहा और निर्दलीय पप्पू यादव में जोरदार मुकाबला होना तय माना जा रहा है. वहीं किशनगंज से जदयू के मास्टर मुजाहिद के मुकाबले कांग्रेस के मोहम्मद जावेद और एआईएमआईएम के अख्तरुल इमान हैं. 

देश की अन्य सीटों पर इस बार के चुनाव में जो प्रमुख उम्मीदवार मुकाबले में हैं उसमें दूसरे चरण में खास चर्चा केरल की वायनाड सीट की है जहां से कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा भूपेश बघेल, हेमा मालिनी, शशि थरूर, राजीव चंद्रशेखर, दानिश अली की सीटों पर भी दूसरे चरण में मतदान होना है।

दूसरे चरण में असम में करीमगंज, सिलचर, मंगलदोई, नागांव, और कलियाबोर, बिहार में किशनगंज, कटिहार,पूर्णिया, भागलपुर, बांका, छत्तीसगढ़ में राजनांदगाव, महासमुंद, कांकेर, कर्नाटक में चिक्कोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे, शिमोगा में चुनाव है. वहीं केरल के कासरगोड, कन्नूर, वडकारा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मावेलिक्कारा, पथानामथिट्टा, कोल्लम, अट्टिंगल , तिरुवनंतपुरम, मध्य प्रदेश के टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रेवा, होशंगाबाद, बैतूल, महाराष्ट्र में बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल वाशिम, हिंगोली, नांदेड़, परभणी में चुनाव होना है. 

मणिपुर मेंबाहरी मणिपुर, राजस्थान   में राजस्थान टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां, त्रिपुरा  में त्रिपुरा पूर्व, उत्तर प्रदेश में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट और जम्मू-कश्मीर में जम्मू सीट पर मतदान होगा. 


Suggested News