जिसके लिए जीने मारने की कसमें खाई, उसी ने की मिटाने की कोशिश, गया में हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष का छलका दर्द

Gaya: हमने इसके प्रेम में जीने मरने की कसमें खाई, वो हमें मिटाने की साजिश रच रहे थे। मुझे कुर्सी का प्रेम नहीं, मुझे बस आपका प्रेम, विश्वास और भरोसा चाहिए। उक्त बातें सोमवार को बेलागंज के मेन गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ( से ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रो. संतोष कुमार सुमन ने कही। उन्होंने कहा कि राजनीतिक का मतलब सिर्फ पद और कुर्सी का चाहत हीं नहीं होता। जनता से जुड़ा रहना और जनता का सेवा हीं राजनीतिक का मूल मंत्र होता है।

दरअसल, सोमवार को बेलागंज के मेन गांव में हम (से) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका। कार्यक्रम के पूर्व डॉ. सुमन प्राचीन बाबा कोटेश्वर नाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में स्थापित सहस्रलिंगी महादेव पर जलाभिषेक और पूजा अर्चना किया और मंदिर के उत्तर दिशा में स्थित अद्भुत और दुर्लभ पीपल वृक्ष का अवलोकन किया। मंदिर में दर्शन के उपरांत पूर्व मंत्री कार्यक्रम स्थल पहुंचे। जहां कुंदन कुमार और जैलेंद्र कुमार उर्फ जल्लू सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। 

बता दें कि, अभिनंदन समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए डॉ. सुमन ने कहा आप सभी ऊर्जावान साथियों को हृदय से धन्यवाद देता हूं। जिस उत्साह और ऊर्जा के साथ आपने हमारा अभिनंदन किया। यही उत्साह और ऊर्जा हम पार्टी की ताकत है। पार्टी प्रदेश के गरीब, किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान की उम्मीद को कभी टूटने नहीं देगी। हम सब बिहारी है और बिहारी गरीब हो सकते पर अपने स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं कर सकते। कोई हमारे अस्तित्व को मिटाने का प्रयास करेगा तो हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हम जिनके प्रेम में जीने मरने की कसमें खा रहे थे, वो हमें मिटाने की साजिश रच रहे थे। मुझे कुर्सी का प्रेम नहीं, मुझे आपका प्रेम, विश्वास और भरोसा चाहिए। जिनको कुर्सी से प्रेम है आप देख रहे हैं होंगे। जिन के विरोध में जनता ने उनको जनादेश दिया आज उन्ही के गोद में जाकर बैठ गए। 

Nsmch
NIHER

वहीं समारोह की अध्यक्षता कुंदन कुमार और संचालन पार्टी के जहानाबाद जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा ने किया। कार्यक्रम को पार्टी के गया जिलाध्यक्ष नारायण मांझी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडे, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश रंजन, बीजेपी नेता संजू साव, पंपी शर्मा, राष्ट्रीय सचिव शंकर मांझी आदि लोगों ने भी किया। मौके पर नंदलाल मांझी, प्रदेश महासचिव रोमित कुमार, प्रदेश सचिव अनिल यादव, अमरेंद्र त्रिपाठी, राजेश निराला, प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत मांझी, जयलेंद्र कुमार उर्फ जल्लू शर्मा, राकेश कुमार, आयुष कुमार, मुकेश कुमार, प्रशांत रंजन, रवि प्रकाश, कुंदन प्रकाश, संतोष सागर, मनोज मांझी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।