खाली ज्ञान लेकर चले गए प्रधानमंत्री, बिहार को कुछ नहीं दिया, बोली राजद - नालंदा विवि के कैंपस निर्माण यूपीए की देन

खाली ज्ञान लेकर चले गए प्रधानमंत्री, बिहार को कुछ नहीं दिया,

PATNA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय के नए बने कैंपस का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नालंदा विवि के पुराने अवशेषों को भी देखने के लिए गए। जहां उन्होंने यूनेस्को संरंक्षित इस ऐतिहासिक स्थान पर तस्वीरें भी खिंचाई। अब पीएम के नालंदा दौरे को लेकर राजद ने भी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा नालंदा की धरती हमेशा से ही ज्ञान का केंद्र रही है। जहां प्रधानमंत्री भी ज्ञान लेकर चले गये हैं। लेकिन अपने इस दौरे में उन्होंने बिहार को कुछ भी नहीं दिया है।

शक्ति यादव ने कहा कि नालंदा आए थे तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा ही दे देते या फिर पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल विवि का दर्जा दे देते। मुख्यमंत्री कई बार इसकी मांग कर चुके है। अब तो केंद्र की चाबी भी उनके पास है। लेकिन, पता नहीं क्यों नीतीश कुमार चुप है।

यूपीए ने शुरू कराया नालंदा विवि का निर्माण

राजद प्रवक्ता ने नालंदा विवि के कैंपस उद्घाटन को लेकर कहा कि इसका निर्माण कार्य यूपीए के शासन कार्य में शुरू किया गया था। प्रधानमंत्री तो सिर्फ रिबन काटने के लिए यहां पहुंचे थे। 

बकरा नदी पुल हादसे में अधिकारियों को बचा रही सरकार

वहीं अररिया में बकरा नदी पर बन रहे 12 करोड़ के पुल ध्वस्त होने को लेकर शक्ति सिंह ने सरकार पर बड़े अधिकारियों को बचाने का आरोप लगा दिया। उन्होंन कहा कि मामले में सिर्फ जेई और एक सहायक अभियंता को निलंबित किया गया है। जबकि चीफ इंजीनियर, एक्सक्यूटिव इंजीनियर, एसई के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। जाहिर है कि सरकार के मंत्रियों के साथ उनका कमीशन का खेल चल रहा है। जिसके कारण उन्हें बचाया जा रहा है।

REPORT - RANJAN SINGH