बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बारिश का असली मज़ा तो इन देसी और टेस्टी पकवानों में आता है

बारिश का असली मज़ा तो इन देसी और टेस्टी पकवानों में आता है

मानसून के दस्तक देते ही सभी का मूड रिफ्रेश हो जाता है. गर्मी से परेशां लोगों को असली राहत तो बारिश की बुँदे ही दिलाती है और बारिश की बूंदो का मज़ा गरमा-गर्म पकौड़े और चटपटे खाने में आता है. वैसे तो बारिश को न पसंद करने वाले लोगों के लिए इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे ट्रैफ़िक, जल-भराव, बिजली चले जाना, कीचड़ होना, और कई तरह के कीड़े-मकौड़े और ना जाने क्या-क्या, लेकिन ये सारी बातों पर देसी पकवान हावी रहते है.

मज़ेदार चाय 

THE-REAL-FUN-OF-RAIN-COMES-IN-WITH-THESE-DESI-AND-TESTY-DISHES2.jpg

चाय, अपने देश में एक ऐसा पेय पदार्थ है, जिसके बिना 90 प्रतिशत लोगों के दिन की शुरुआत ही नहीं होती, और अगर बात बारिश की हो तो स्वाद और बढ़ जाता है 

स्पाइसी पकौड़े 

THE-REAL-FUN-OF-RAIN-COMES-IN-WITH-THESE-DESI-AND-TESTY-DISHES3.jpg

बारिश और पकौड़े का रिश्ता सबसे अनोखा होता है. सबसे बड़ी बात है कि इनको बनाने में ज़्यादा मेहनत भी नहीं लगती है.

चटनी और समोसा 

THE-REAL-FUN-OF-RAIN-COMES-IN-WITH-THESE-DESI-AND-TESTY-DISHES4.jpg

बारिश में समोसे की खुशबु आपको खुद ही उसकी तरफ खींचे ले जाती है, और समोसे की जोड़ी तो चटनी से ही पूरी होती है और जब इनकी जुगलबंदी शुरू हो जाए तो बारिश का मज़ा आ जाता है.

भुना हुआ भुट्टा 

THE-REAL-FUN-OF-RAIN-COMES-IN-WITH-THESE-DESI-AND-TESTY-DISHES5.jpg

मानसून में ठंडी हवाएं चलती हैं और सड़कर पर चलते हुए गरम-गरम भुट्टा खाना मानसून के मज़े को और बढ़ा देता है. इस भुट्टे पर निम्बू दाल दिया जाए तो उसमें चारचाँद लग जाता है 

तीखा मोमोज़ 

THE-REAL-FUN-OF-RAIN-COMES-IN-WITH-THESE-DESI-AND-TESTY-DISHES6.jpg

हल्की बारिश में तीखा मोमोज़ में जाए और कुछ दोस्तों का साथ हो तो बीएस और क्या चाहिए 

Suggested News