नालंदा में रुक रुक कर हो रही बारिश से गिरा घर का छत, मलबे में दबकर 3 लोग हुए जख्मी

नालंदा में रुक रुक कर हो रही बारिश से गिरा घर का छत, मलबे में दबकर 3 लोग हुए जख्मी

NALANDA : पिछले दिनों जिलें में रुक रुक कर हो रही बारिश से रहुई प्रखंड के मई फरीदा पंचायत के कमरपुर गांव में एक कच्चा मकान का छत का हिस्सा भरभराकर गिर गया। जिससे तीन लोग मलबे में दब गए। आनन फानन में ग्रामीणों ने मलबे में दबे तीनों को बाहर निकाला बाहर और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। 


घटना के संबंध में पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार ने बताया की कमरपुर गांव निवासी ईश्वर बिंद अपने अन्य सदस्यों के घर में थे। तभी घर का छत बारिश के कारण भरभराकर गिर गया। जिससे मलबे में दबकर ईश्वर बिंद, उनकी पत्नी चिंता देवी और नातिन पूजा कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। 

ग्रामीणों ने मलबे में दबे तीनों को निकाला बाहर और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जख्मी सभी लोगो की हालत गंभीर है। घटना के बाद ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मकान जर्जर था। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। जिससे यह हादसा हुआ।

नालंदा से राज की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News