बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Home  ›  Region  ›  

उद्योग घऱानों का रूझान बढ़ा: दो बड़ी कंपनी के अधिकारियों ने उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा से की मुलाकात, CtrlS डेटा सेंटर्स का होगा अपना औद्योगिक भवन, 400 cr का प्रत्यक्ष और ₹4000 cr के अप्रत्यक्ष निवेश की संभावना

उद्योग घऱानों का रूझान बढ़ा: दो बड़ी कंपनी के अधिकारियों ने उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा से की मुलाकात, CtrlS डेटा सेंटर्स का होगा अपना औद्योगिक भवन, 400 cr का प्रत्यक्ष और  ₹4000 cr के अप्रत्यक्ष निवेश की संभावना

PATNA: एनडीए की नई सरकार बनने के बाद एक बार फिर से बड़े-बड़े उद्योगपति बिहार आकर उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा से मुलाकात कर रहे हैं. 5 जून को भी उद्योग जगत के दो घरानों से उद्योग मंत्री की मुलाकात हुई। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के महाप्रबन्धक (कमर्शियल सप्लाई चेन) ललित सिंह मांगलिया ने मुलाकात कर बिहार में ब्रिटानिया द्वारा संचालित इकाई व आगामी कार्ययोजना के सम्बंध में जानकारी दी. इसके साथ ही, एशिया के सबसे बड़े रेटेड 4 डेटासेंटर CtrlS डेटासेंटर्स लिमिटेड की टीम से भी मुलाकात की.

उद्योग सह पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि पटना स्थित मेरे सरकारी आवास पर ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के महाप्रबन्धक (कमर्शियल-सप्लाई चेन) ललित सिंह मांगलिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात हुई। इस दौरान ब्रिटानिया द्वारा बिहटा में स्थापित इकाई के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही आने वाले समय में ब्रिटानिया के बिहार में विस्तार को लेकर भी विमर्श हुआ । मैंने उद्योग विभाग की तरफ से उन्हें हरसम्भव सहायता को लेकर आश्वस्त किया है, जिससे ब्रिटानिया बिहार में निवेश बढ़ा सकें तथा रोजगार के नए अवसरों का सृजन हो सके।

नीतीश मिश्रा ने एशिया के सबसे बड़े रेटेड 4 डेटासेंटर CtrlS डेटासेंटर्स लिमिटेड की टीम से भी मुलाकात की. इस दौरान बिहार में इनके डेटासेंटर के सम्बंध में विस्तृत चर्चा हुई। एशिया के सबसे बड़े रेटेड 4 डेटासेंटर CtrlS डेटासेंटर्स लिमिटेड की सीनियर मैनेजर (मार्केटिंग) अतिशी सप्रू एवं उपाध्यक्ष (मार्केटिंग) रजत जी से मुलाकात हुई।  मुझे प्रसन्नता है कि CtrlS द्वारा बिहार में अपनी दूसरी इकाई PatnaDC2 का शिलान्यास बियाडा (BIADA) अंतर्गत पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में किया जा रहा है। अभी तक इनकी एक इकाई किराए के भवन में स्थापित थी। आने वाले समय में इनका अपना औद्योगिक भवन होगा जिसका शिलान्यास प्रस्तावित है। CtrlS का PatnaD2C मात्र 1 एकड़ भूमि में ही लगभग 1300 रैक के अंतर्गत 13 MW क्षमता के डेटा का संग्रहण किया जा सकेगा। इसके द्वारा ₹400 करोड़ के प्रत्यक्ष निवेश के साथ ही लगभग ₹4000 करोड़ के अप्रत्यक्ष निवेश की संभावना है. आने वाले समय में CtrlS के इस डेटासेंटर से IT सेक्टर की प्रमुख कम्पनियाँ भी बिहार में निवेश के लिए प्रोत्साहित होंगी साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे

Editor's Picks