बछड़े को निकालने की कोशिश में धंस गया कुआं, 40 फीट नीचे गहराई में उतरे पांच लोगों की मलबे में दबने से हुई मौत

RANCHI: खबर झारखंड की राजधानी रांची से जुड़ी है, जहां बीते गुरूवार को एक कुएं की मिट्टी धंसने से पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसा राजधानी से करीब 70 किलोमीटर दूर मुरी ओपी क्षेत्र के पिस्का गांव में हुआ।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर 3:00 बजे आनंद मांझी का बछड़ा घोलटू मांझी के कुएं में गिर गया था. उसे निकालने के लिए गांव के सात लोग- भगीरथ मांझी, मंटू मांझी, विष्णु चरण मांझी, रमेशचंद्र मांझी, बहादुर मांझी, गुरुपद मांझी, टेंपू मांझी कुएं में उतरे थे. जबकि, सुरेंद्र दास कुएं के किनारे खड़ा होकर उन लोगों का सहयोग कर रहा था. तभी अचानक ही पूरे कुएं की मिट्टी धंस गई. जो 4 लोग नीचे कुएं में उतरे हुए थे, उनके अलावा तीन अन्य लोग भी कुएं के अंदर मिट्टी में दब गए। कुएं के किनारे खड़ा सुरेंद्र दास भी फिसल कर मिट्टी की ऊपरी सतह में फंस गया। जिसके कारण वह बच गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है,वहीं दो लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए हैं।
चालीस फीट गहरा था कुआं
बताया गया जिस कुएं के धंसने से यह हादसा हुआ, वह लगभग 40 फीट गहरा था। स्थानीय सिल्ली थाना प्रभारी की मानें तो कुएं में गहराई तक मिट्टी के धंसने के कारण शवों को निकालने में परेशानी हो रही है। कुआं को खोदकर शवों को निकालने के लिए मशीन मंगाई गई है
सिल्ली थाना प्रभारी आकाश दीप ने कहा कि सात लोग मिट्टी में दब गए थे, जिनमें से दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि पांच लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल एक शव निकाल लिया गया है, बाकी शव निकालने का प्रयास किया जा रहा है. चुकी सभी चालीस फीट नीचे मिट्टी में दबे हैं, इसलिए उन्हें निकालने में परेशानी हो रही है।