बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

DMCH के शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप, गेस्ट हाउस से तीन विदेशी शराब की बोतल बरामद, पार्टी में शामिल डॉक्टरों की हो रही है तलाश

DMCH के शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप,  गेस्ट हाउस से तीन विदेशी शराब की बोतल बरामद, पार्टी में शामिल डॉक्टरों की हो रही है तलाश

दरभंगा - उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के गेस्ट हाउस में शराब पार्टी का एक वीडियाे वायरल हुआ है। जिसमें साफ तौर देखा जा सकता है की शहर व दूसरे जगहों से पेडिकॉन कांफ्रेंस में पहुंचे डाॅक्टर शराब पार्टी का लुफ्त उठा रहे है। हांलाकि इस वारयल वीडियो की पुष्टि हम नही करते है। वायरल वीडियाे में गेस्ट हाउस के कमरे में शराब की बाेतल, डिब्बा, पेय पदार्थ की बाेतलें व खाना की सामग्री स्पष्ट रूप से दिखती है। वही वायरल वीडियाेे में कुछ डाॅक्टर अपना सिर छिपाते दिख रहे हैं। ताे काेई झाेला से मुंह ढकते जाते दिखते हैं। 

वही वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने संज्ञान लेते हुए कारवाई का जिमा, सदर एसडीपीओ अमित कुमार को दिया। निर्देश मिलते ही सदर एसडीपीओ अपने दलबल के साथ DMCH के गेस्ट हाउस पहुंचकर कारवाई शुरू कर दी। पूरे गेस्ट हाउस की तलाशी लेने पर पुलिस ने गेस्ट हाउस से कुछ शराब की बोतल को जप्त किया। साथ ही पेडिकॉन कांफ्रेंस के शराब पार्टी में शामिल डॉक्टरों की भी खोजबीन की जा रही है। 

वहीं सदर सीडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि वरिया अधिकारी के निर्देश मिलने के बाद वह डीएमसीएच के गेस्ट हाउस पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की एक पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें शराब की सेवन की बात सामने आई थी। मामले के सत्यापन के लिए हम लोग यहां पहुंचे हैं। तलाशी लेने पर ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे से तीन बोतल विदेशी शराब की बरामद की गई है। साथ ही अन्य कमरों की भी तलाशी ली जा रही है। विधिवत कारवाई की जाएगी।

बताते चले कि शराब पार्टी का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने X एकाउंट पर ट्वीट कर बिहार में शराबबंदी के पोल खोलते हुए कहा है कि "बिहार में ग़रीबों के शराबबंदी का अलग क़ानून है और DMCH के प्रिंसिपल और डॉक्टरों के लिए अलग क़ानून है क्या?" दरभंगा में पेडिकॉन कांफ्रेंस में शराब परोसी जा रही थी। डॉक्टर लोग लुत्फ़ उठा रहे थे, प्रशासन सोई हुई थी, आख़िर कब तक यह चलेगा??। मुख्यमंत्री जी @Nitish Kumar जी संज्ञान लें। जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आई और गेस्ट हाउस में छापेमारी कर तीन बोतल शराब को बरामद किया है। 

Suggested News