MUZAFFARPUR : जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक ज्वेलरी दुकानदार अपनी बाईक खड़ी कर दूकान खोल रहा था। इसी बीच आंख से ओझल होते ही बाईक सवार दो अपराधी ज्वेलरी और कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
बताते चले कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार स्थित शिवालय मंदिर के सामने स्थित बमबम अलंकार ज्वेलर्स का है। जहाँ दुकानदार रजनीश कुमार गुड्डू घर से अपने दूकान पहुंचे और दूकान के पास ही बाईक खड़ा कर अपना दुकान खोलने लगे।
इसी बीच बाइक से पहुंचे दो अपराधियों ने दुकानदार के बाइक में टंगा एक बैग ले कर फरार हो गया। वहीँ जब दुकानदार दुकान खोलने के बाद अपने बाईक से बैग लेने पंहुचा तो दुकानदार के होश उड़ गए। जिसके बाद पूरे मामले की सूचना कुढ़नी थाना पुलिस को दिया गया है।
वही इस मामले में दुकानदार ने बताया कि बैग में एक लाख कैश व सोने का आभूषण सहित दुकान का खाता बही था। पूरे मामले को लेकर कुढ़नी थाने में आवेदन दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट