अवैध वसूली करना पड़ा महंगा, एसपी ने एक एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

News4nation desk : ट्रकों से अवैध वसूली करना तीन पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ा गया। एसपी ने इस मामले में एक एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। मामला झारखंड के देवघर जिले की है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि बीते दिनों जिले के सत्संग भिरखीबाद मुख्यमार्ग पर गुलिपथार डढ़वा नदी के समीप अवैध रूप से पशु लदे ट्रकों से पुलिस द्वारा पैसा वसूली करने का मामला सामने आया था।
मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी नरेन्द्र कुमार ने एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव को मामले की जांच करने का आदेश दिया था।
एसडीपीओ ने जांच के दौरान मामले को सही पाते हुए तीन पुलिसकर्मियों पीसीआर टू के एएसआई फैयाज खान, आरक्षी संजीव कुमार और गृह रक्षक चालक इंदु भूषण कुमार दोषी पाया। को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
वहीं एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने मामले की जांच का प्रतिवेदन एसपी को दिया। जिसके बाद एसपी नरेन्द्र कुमार ने तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।