बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ड्यूटी से नदारद रहने पर पटना नगर निगम के तीन सफाई निरीक्षक निलंबित, कईयों पर मामला दर्ज

ड्यूटी से नदारद रहने पर पटना नगर निगम के तीन सफाई निरीक्षक निलंबित, कईयों पर मामला दर्ज

PATNA : पटना नगर निगम में दैनिक मजदूरों की हड़ताल के कारण वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर विभिन्न टीमों का गठन कर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इस संबंध में सभी सफाई निरीक्षकों को 5 फ़रवरी को कार्यपालक पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी (सफाई) के निर्देशन में अंचल में सफाई का कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया गया था. 

लेकिन पटना सिटी अंचल अंतर्गत वार्ड संख्या 67 के सफाई निरीक्षक आशानंद पांडेय, वार्ड संख्या 68 के सफाई निरीक्षक बिन्देश्वरी पासवान एवं वार्ड 69 के सफाई निरीक्षक प्रदीप कुमार ड्यूटी से नदारद रहे. आदेश का उल्लंघन करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही अपर नगर आयुक्त (स्थापना) को उक्त तीनों कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश भी नगर आयुक्त द्वारा दिया गया है.  निलंबन अवधि में तीनों का मुख्यालय नूतन राजधानी अंचल होगा एवं नियमानुसार जीवन यापन भत्ता देय होगा. 

सरकारी कार्य में बाधा डालने पर तीन थानों में प्राथमिकी

पटना नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान के दौरान बाधा पहुंचाने के आरोप में आलमगंज थाना, बहादुरपुर थाना एवं सचिवालय थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. विदित है कि 5 फरवरी को अजीमाबाद अंचल कार्यालय के गेट पर ताला लगाकर असामाजिक तत्वों द्वारा नगर प्रबंधक प्रकाश कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक संजीव कुमार एवं अन्य सफाई निरीक्षकों को बंधक बना लिया गया था. वहीं बांकीपुर अंचल के वाहनों जैसे ऑटो टिपर, जेसीबी एवं बॉब कैट आदि मशीनों को भी क्षति पहुंचाई गई. वहीं, नूतन राजधानी अंचल में भी सफाई अभियान में बाधा डालने की कोशिश की गई. इन सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संबंधित थानों में पटना नगर निगम द्वारा शिकायत की गई. 

गुरुवार को पटना नगर निगम द्वारा दो विशेष टीमों का गठन कर विभिन्न इलाकों की साफ-सफाई कराई गई. प्रत्येक टीम द्वारा तीन-तीन स्वीपिंग मशीनों से मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री आवास, राज्यपाल आवास, सचिवालय, बोरिंग रोड चौराहा, श्रीकृष्णपुरी, सहदेव महतो मार्ग, फ्रेजर रोड क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बहाल की गई. सभी टीमों को 24 घंटे निकाय क्षेत्र में काम करते रहने का आदेश दिया गया है. 

Suggested News