वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में शिकार करते दिखा बाघ, 10 मिनट तक होती रही लड़ाई...

बगहा. बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघ और सूअर के बीच लड़ाई का एक लाइव वीडियो सामने आया है. इसमें शिकार की फिराक में भटकते हुए एक बाघ को देखा जा रहा है. बताया जाता है कि बाघ का वीडियो वाल्मीकिनगर क्षेत्र के हाथी नाला इलाके का है. जहां जंगली सूअर नदी में पानी पी रहा है और उसका पीछा बाघ करता हुआ दिख रहा है. बाघ बहुत देर तक शिकार का पीछा करता है और अचानक बिना शिकार किए ही वापस जंगल की ओर लौट जाता है. यह पहला मौका देखा जा रहा है जहां सामने के शिकार को बाघ आसानी से आजाद कर देता है. जंगल में गश्ती पर निकले वन कर्मियों की टीम ने इस घड़ी को अपने कैमरे में कैद किया है और उसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल होता दिख रहा है.
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व यानी वीटीआर बिहार का एकमात्र बाघ रिजर्व हैं. यहां बाघों के साथ ही बड़ी संख्या में अन्य जानवर भी रहते हैं. लेकिन यह पहला मौका है जब इस तरह का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बाघ और जंगली सूअर के बीच लड़ाई देखी जा सकती है. कहा जा रहा है कि पहले दोनों जानवरों के बीच लड़ाई हुई लेकिन बाघ उसे अपना शिकार नहीं बना पाया. इस बीच बाघ ने फिर से जंगली सूअर का पीछा किया और अंत में उसे छोड़ देता है.
सामान्य तौर पर बाघ और जंगली सूअर की लड़ाई में कभी बाघ सामने से जंगली सूअर पर हमला नहीं करता है. माना जा रहा है कि इसी वजह से बाघ ने जंगली सूअर को अपना शिकार नहीं बनाया. वहीं पिछले लम्बे समय से वीटीआर में बाघ का लाइव वीडियो इस तरह से नहीं आया था. अब इस वीडियो ने फिर से वीटीआर में बाघों में मौजूदगी को लेकर बड़ी राहत दी है.