बिहार के व्यवसायियों की आज खुलेगी किस्मत, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का खुलेगा पिटारा, इतने लोगों की होगी बल्ले बल्ले...

बिहार के व्यवसायियों की आज खुलेगी किस्मत, मुख्यमंत्री उद्यमी

PATNA: बिहार के उद्यमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। 23 अगस्त यानी आज मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की लॉटरी खुलेगी। शुक्रवार की शाम यह लॉटरी खोली जाएगी। उद्योग विभाग के सभागार में शनिवार की शाम 5 बजे लाभुकों के किस्मत का फैसला होगा। लॉटरी के माध्यम से मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभुकों को योजना का लाभ मिलेगा। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा की मौजूदगी में लॉटरी निकाली जाएगी। 

बता दें कि, नीतीश कुमार ने बिहार में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की शुरुआत की। अब तक हजारों युवाओं को इस योजना का लाभ मिल चुका है और वे अपना अपना काम शुरू कर चुके हैं। राज्य में रोजगार और निजी क्षेत्र में नौकरी के अवसर बढ़ाने के लिए योजना चलाई गई है। बिहार में उद्योग धंधें के विस्तार और अधिक से अधिक बेरोजगारों को काम दिलाने के उद्येश्य से नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का आरंभ किया। इस योजना के तहत अपनी यूनिट लगाने के लिए सरकार दस लाख रुपए का लोन देती है। इसमें 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत इस वर्ष 5 लाख 41 हजार 667 आवेदन आए हैं। अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के 99 हजार 875, अति पिछड़ा वर्ग के 1 लाख 54 हजार 417, युवा उद्यमी वर्ग के 1लाख 51 हजार 384, महिला उद्यमी वर्ग के 1 लाख 9हजार 609 तथा अल्पसंख्यक वर्ग के 26 हजार 382 आवेदन आए हैं। इन पांच कैटेगरी में से पहले चार में से हरेक से दो-दो हजार लाभार्थियों का चयन होगा। वहीं, अल्पसंख्यक उद्यमी योजना के अंतर्गत 1.247 लाभार्थियों का चयन होगा। यानी कुल 9.247 लाभार्थी चयनित किए जाएंगे। राज्य में पिछले वर्ष तक कुल 34,441 लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल चुका है। उनके बीच 2.660 करोड़ की राशि बांटी जा चुकी है।

चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में सीएम उद्यमी योजना के चारों, घटकों में कुल 9 हजार 247 लाभुक चुने जाएंगे। मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना, अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, युवा उद्यमी योजना और महिला उद्यमी योजना के जिलावार निर्धारित टारगेट के आधार पर हर क्षेत्र में 2 हजार के हिसाब से कुल 8 हजार और मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना के तहत 1 हजार 247 यानी कुल 9 हजार 247 आवेदकों को चयन होगा।