ट्रांसफऱ-पोस्टिंग है या मजाक ? मद्ध निषेध विभाग ने बिहार पुलिस के महिला DSP का कर दिया ट्रांसफर, है न आश्चर्यजनक ?

PATNA: बिहार में जून महीने में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का स्थानांतरण-पदस्थापन की कार्रवाई की जाती है. इस तबादले में बड़े स्तर पर गड़बड़ी की भी शिकायत मिलती है. आरोप भी लगते हैं कि ट्रांसफर में सेटिंग चलती है. मद्ध निषेध विभाग में एक नया मामला सामने आया है. विभाग ने जिसे ट्रांसफऱ किया है वह तो उनके विभाग में है ही नहीं. इसके बाद भी उस अधिकारी का तबादला कर दिया गया. है न आश्चर्यजनक बात ?
ट्रांसफऱ पोस्टिंग है या मजाक ?
मद्ध निषेध विभाग ने 29 जून को अपने 43 इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर किया है. इनमें सबसे चौंकाने वाली बात यह कि जो अधिकारी इस विभाग में नहीं हैं, उनका भी तबादला कर दिया गया. बजाप्ता विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर श्रीकृष्ण पासवान की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है. ट्रांसफऱ लिस्ट में 27 वें नंबर पर पूजा कुमारी का नाम है. पूजा कुमारी सहरसा की रहने वाली हैं. विभाग ने इन्हें वर्तमान पदस्थापन जगह पूर्णिया से तबादला कर सुपौल में पदस्थापित कर दिया है. पूजा कुमारी के बारे में बताएं कि इनका चयन दो साल पूर्व ही बिहार पुलिस सेवा में डीएसपी के पद पर हुआ. वर्तमान में पूजा कुमारी बिहार पुलिस डीएसपी का प्रशिक्षण ले रही हैं. इसके बाद भी मद्ध निषेध विभाग को इसकी जानकारी नहीं.
पूजा कुमारी हैं डीएसपी और मद्ध निषेध विभाग ने कर दिया ट्रांसफऱ
क्या इंस्पेक्टर पूजा कुमारी पूर्णिया में पदस्थापित हैं ? इसकी सत्य़ता जानने के लिए हमने पूर्णिया के उत्पाद अधीक्षक से सवाल किया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि हम अभी दो महीने पहले ही यहां आए हैं. पूजा कुमारी वर्तमान में मेरे यहां नहीं हैं. मेरी पोस्टिंग से पहले थी..कब तक थीं वो मुझे जानकारी नहीं. हमने आदेश जारी करने वाले ज्वाइंट कमिश्नर श्रीकृष्ण पासवान से जानना चाहा कि आखिर जो अधिकारी आपके यहां नहीं उनका कैसे ट्रांसफर किया गया. लेकिन उन्होंने न तो फोन और न ही मैसेज का कोई जवाब दिया.