देवघर से लौट रहे जदयू के पूर्व एमएलसी की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे पूर्व माननीय

DESK : चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के एसपीएमएल प्लांट के समीप गुरुवार की देर रात पूर्व विधान पार्षद और जदयू नेता संजय प्रसाद के स्कार्पियो एवं एक अज्ञात ट्रक की सीधी टक्कर हो गई। इसमें पूर्व विधान पार्षद सहित उनके तीन सहयोगी घायल हो गए। हालांकि विधान पार्षद के चालक ने सूझबूझ से काम लिया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया।
बताया जाता है कि पूर्व पार्षद पटना से कार्यक्रम में भाग लेकर अपने घर देवघर लौट रहे थे। इसी क्रम में देवघर की ओर से आ रही ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी। स्कार्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्कार्पियो में आगे सीट पर बैठे पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद व उनके सहयोगी नीरज नगीना और चालक को आंशिक चोट लगी है।
हालांकि पूर्व विधान पार्षद के वाहन के पीछे काफिले में चल रहे एक स्कार्पियो पर सवार कार्यकर्ताओं ने अविलंब विधान पार्षद को वाहन से निकाला एवं मामले की सूचना पुलिस को दी। ट्रक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पूर्व विधान पार्षद किसी दूसरे वाहन से देवघर के लिए रवाना हो गए।