केंद्रीय कोयला व खनन मंत्री सतीश दुबे ने प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में पूजा, ससुराल क्षेत्र में हुआ भव्य स्वागत

केंद्रीय कोयला व खनन मंत्री सतीश दुबे ने प्रसिद्ध सोमेश्वरना

MOTIHARI : केन्द्रीय कोयला व खान राजमंत्री  बनने के बाद दिल्ली से बेतिया जाने के दौरान राज्य सभा सांसद सतीश दुबे ने बिहार प्रशिद्ध मनोकमनपुरक बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव की पूजा अर्चना कर मंगलकामना की प्रार्थना की। पूजा अर्चना के बाद मंदिर महंत सह महामंडलेश्वर रविशंकर गिरी व गोबिंदगज विधायक सुनील मणि तिवारी, नगर अध्यक्ष रनटू पांडेय द्वारा अंगवस्त्र व सोमेश्वरनाथ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

किया गया भव्य स्वागत

केंद्रीय कोयला व खान राज्य मंत्री  का दिल्ली से बेतिया जाने के दौरान केसरिया से बेतिया बॉडर तक पग पग पर कार्यकर्ता व समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया । वहीं संग्रामपुर थाना क्षेत्र के इजारा  ससुराल गांव में गांजे बाजा के धुन पर पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया। 

वहीं भवानीपुर में पूर्व मुखिया मुनानी शर्मा,मननपुर में पूर्व जीप सदस्य पप्पू मिश्र, सलहा में संवेदक मुन्ना मिश्र, गायत्री मन्दिर के पास अरेराज भजपा कार्यकर्ताओ द्वारा गोबिंदगज विधायक आवास पर विधायक सुनील मणि तिवारी, रढिया में पूर्व मुखिया अमित उपाध्याय ,पूर्व नगर अध्यक्ष मंटू दुबे,पूर्व मुखिया मुखिया रिंकू शुक्ल सहित लोगो द्वारा जगह जगह पुष्प माला,बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। 

Nsmch

वहीं पांडेय वाटिका में गोबिंदगज विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मान समारोह में भी शामिल होकर कार्यकर्ताओं का हौंसला अफजाई किया। सुरक्षा को लेकर अरेराज एसडीओ अरुण कुमार,डीएसपी रंजन कुमार,इंस्पेक्टर के के गुप्त,राजू कुमार मिश्र,थानेदार विभा कुमारी सहित शामिल थे । वहीं कार्यकर्ता पिंटू मिश्र,भजपा नेता विवेका पांडेय,ऋषि गिरी,सुंदरम कुमार  सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

REPORT- HIMANSHU MISHRA