बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सवर्ण आरक्षण पाने के लिए ये डॉक्युमेंट्स होना है जरूरी, आपके पास है क्या?

सवर्ण आरक्षण पाने के लिए ये डॉक्युमेंट्स होना है जरूरी, आपके पास है क्या?

PATNA : मोदी सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण दिया है। सामान्य वर्ग को मिलने वाले इस 10 प्रतिशत आरक्षण का फायदा कई लोगों को मिलेगा। सवाल है कि आरक्षण का फायदा पाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होगी? हम आपको आज उन डॉक्युमेंट्स के बारे में बताएंगे जो आरक्षण पाने के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं। अगर आप सवर्ण आरक्षण की सौगात पाना चाहते हैं तो अभी से इन दस्तावेजों को इकट्ठा कर लीजिए। 

आय प्रमाणपत्र 

सरकार ने 8 लाख रुपये से कम आय पाने वाले सामान्य वर्ग के लोगों को आरक्षण देने का ऐलान किया है। यानी आपको आरक्षण पाना है तो इनकम सर्टिफिकेट देना होगा। अगर आपके पास आय प्रमाणपत्र नहीं है तो बनवा लीजिए। यह तहसील और जनसेवा केंद्र से बनवाया जा सकता है। 

जाति प्रमाणपत्र 

सामान्य वर्ग को आरक्षण दिया गया है और आप सामान्य वर्ग से ताल्लुक रखते हैं, इसके लिए आपको जाति प्रमाण पत्र भी देना होगा। जाति प्रमाणपत्र को भी ब्लॉक या जनसेवा केंद्र से बनवाया जा सकता है। अगर आपके पास यह प्रमाणपत्र नहीं है तो बनवा लें। 

आधार कार्ड 

अब देश के अधिकतर नागरिकों के पास आधार कार्ड है। आरक्षण का फायदा पाने के लिए हो सकता है कि आधार की जरूरत पड़े, इसलिए अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो तुरंत बनवा लें। 

इनकम टैक्स रिटर्न 

हो सकता है कि सरकार आपसे कहे कि सामान्य वर्ग के आरक्षण का लाभ उठाना है तो इनकम टैक्स रिटर्न के डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें। इन डॉक्यूमेंट के साथ आप सबूत दे सकते हैं कि आपकी आय 8 लाख रुपये से कम है और आपको आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। 

बैंक अकाउंट व स्टेटमेंट 

मोदी सरकार ने शुरुआत में ही जनधन योजना लॉन्च की थी। इस योजना के तहत देशभर में लाखों बैंक अकाउंट खोले गए। सरकार का मानना है कि हर व्यक्ति का बैंक अकाउंट होना चाहिए। इसलिए अगर आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है, तो तुरंत अकाउंट खुलवालें। आरक्षण का फायदा लेने के लिए आपको 3 महीने का स्टेटमेंट भी दिखाना पड़ सकता है। 


Suggested News