बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के नामांकन समारोह में शामिल हुए एनडीए के दिग्गज नेता, कहा सड़क से खत्म होंगे माफिया

नवादा में भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के नामांकन समारोह में शामिल हुए एनडीए के दिग्गज नेता, कहा सड़क से खत्म होंगे माफिया

NAWADA : नवादा में लोकसभा चुनाव के नामांकन का अंतिम दिन था। इसके मद्देनजर एनडीए उम्मीदवार के तौर पर विवेक ठाकुर ने नामांकन किया। जिसमें भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। इस मौके पर आम सभा को संबोधित करते डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा की देश क़ो मोदी और नीतीश कुमार जैसे नेता की जरूरत है। नवादा समेत बिहार क़े सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करनी है। नवादा में विवेक जी क़े खिलाफ माफिया चुनाव लड़ेंगे। उन माफियाओं क़ो बिहार क़े सड़कों से गायब होना हैं ,यह एनडीए का काम है।

चौधरी ने कहा की पीएम मोदी क़े वजह से अर्थ व्यवस्था क़ो 11 वें स्थान से 05 वें स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया हैं। मोदी क़े नेतृत्व में देश विकास क़े राह पर चल गया हैं। मोदी जी जाति की नहीं जमात का सरकार है। उन्होंने हर समाज क़े लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर देश और देशवासियों क़ो सुखी और समृद्ध बनाने क़े लिए प्रयासरत है। हमारा पार्टी  वंशवाद और जातिवाद क़े खिलाफ है। देश में भ्रष्टाचारी खत्म होगी और नवादा से माफिया खत्म होगा। मोदी ने आतंकवाद क़े खिलाफ मुहिम चलाया। आज पाकिस्तान पटाका छोडेगा तो भारत तोप छोड़कर मुंहतोड़ जवाब देतें हैं।  जातियों क़े कार्ड खेलने वाले से सावधान रहें। भाजपा मंडल और कमंडल का भी समर्थन करते हैं। वही लालू यादव के खिलाफ भी जमकर हमला किया है। कहां की धीरे-धीरे सभी बेटी बेटा सबको सत्ता का कुर्सी लालू यादव दे रहे हैं।

वहीँ डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने सभा क़ो संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत के साथ-साथ नवादा के विकास की नींव आज रख दी गई है। अपनी प्राथमिकता बताते हुए बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी विवेक ठाकुर ने कहा कि नवादा को विकसित भारत के साथ जोड़ना उनका पहला लक्ष्य है। उन्होंने कहा मोदी क़ो राष्ट्रवाद का संदेश है और आतंकवाद क़े खिलाफ मोदी तैयार है। मोदी जी क़े संकल्प 400 क़े पार क़ो दिखाना है और नवादा समेत पूरे बिहार में 40 क़े 40 सीट एनडीए जीतेगी।

वहीँ सभा क़ो संबोधित करते हुए लोजपा रामविलास प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी क़ो देश क़े प्रधानमंत्री मोदी जी क़ो बनाना है। मौजूदा राज्यसभा सांसद हैं विवेक ठाकुर। लेकिन अब इन्हें केंद्र में सांसद बनेंगे ,नवादा का विकास में कोई कसर नहीं रहेगा। बिहार क़े सभी 40 सीटें बहुमूल्य है। सभी सीट पर एनडीए प्रत्याशी क़ो जिताएं ताकि पीएम मोदी क़े हाथों क़ो मजबूत होगा। आज मोदी जी की वजह से अर्थ व्यवस्था में सुधार लाया गया हैं। उनका लक्ष्य है कि विश्व में भारत का अर्थ व्यवस्था ठीक हो जाए। उन्होंने कहा कि मोदी ने रोजगार ,चिकित्सा ,शिक्षा और सड़कें एनडीए क़े राज में सुधार हुआ और रोजगार क़े लिए कई योजनाएं चला रहे हैं।

 नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट

Suggested News