बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नालंदा में पुलिस की छापेमारी को लेकर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, कहा बिना किसी वारंट के पुलिस ने घरों में की तोड़फोड़

नालंदा में पुलिस की छापेमारी को लेकर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, कहा बिना किसी वारंट के पुलिस ने घरों में की तोड़फोड़

NALANDA : नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के नेबाजीबीघा गांव में हुई एक हत्या के मामले में पुलिस की छापेमारी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान उनके घरों में तोड़फोड़ की और मारपीट की। 

क्या है मामला?

दरअसल 15 अगस्त की शाम को गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी।

पुलिस पर आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी वारंट के उनके घरों में तोड़फोड़ की। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने वर्दी और सादी वर्दी में आकर उनके घरों में रखे कूलर, पानी का पाइप, पंखा, बाजा बॉक्स, मीटर, मोटरसाइकिल और साइकिल को तोड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए धमकी भी दी। पीड़िता गंगोत्री देवी ने बताया कि उनके घर के किसी भी सदस्य का इस मामले में कोई लेना-देना नहीं था, फिर भी पुलिस ने उनके घर में तोड़फोड़ की। 

पुलिस का दावा

वहीं, मानपुर थाना अध्यक्ष का कहना है कि पुलिस ने किसी भी तरह की तोड़फोड़ या मारपीट नहीं की है। उन्होंने कहा कि पुलिस सिर्फ आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही थी और ग्रामीणों के आरोप निराधार हैं।

ग्रामीणों में रोष

इस घटना के बाद गांव में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से उनकी सुरक्षा और शांति भंग हो गई है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks