बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पंचायती राज चुनाव को लेकर मसौढ़ी में हथियारों का सत्यापन शुरू

पंचायती राज चुनाव को लेकर मसौढ़ी में हथियारों का सत्यापन शुरू

मसौढ़ी (पटना). पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में आगामी 10 तारीख से मसौढ़ी पंचायत चुनाव के लिए भी नोमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इसको लेकर मसौढ़ी प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. इसी तर्ज पर आज मसौढ़ी थाना परिसर में जितने भी मसौढ़ी क्षेत्र में लाइसेंसधारी हथियारबंद लोग हैं, उनके हथयारों का सत्यापन शुरू हो गया है.

इस क्रम में आज सुबह 10 बजे से ही सभी लाइसेंसी हथियार होल्डर को थाना में बुलाकर उनके हथयार का सत्यापन किया जा रहा है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि पिछले 3 सालों में उन्होंने अपने कोटो से कीतनी गोलियां उठाईं हैं और कितनी गोलियों का इस्तेमाल किया है. हर चीजों का बारीकी से जांच की जा रहा है.

वहीं प्रशासन का कहना है कि हथयारों का सत्यापन इसलिए किया जा रहा है, ताकि किसी तरह की कोई भी गड़बड़ी चुनाव में नहीं किया जाए. सभी हथियारों का सत्यापन मसौढ़ी थाना अद्यक्ष रंजीत कुमार और अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार के मौजूदगी में हो रही है.

Suggested News