बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब क्या करेंगे कुशवाहा ? 'नीतीश' ने 'उपेन्द्र' की मंशा पर फेरा पानी ! डिप्टी CM बनाये जाने की बात को बताया फालतू

अब क्या करेंगे कुशवाहा ? 'नीतीश' ने 'उपेन्द्र' की मंशा पर फेरा पानी ! डिप्टी CM बनाये जाने की बात को बताया फालतू

PATNA: जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के बारे में चर्चा चल रही कि वे डिप्टी सीएम बनेंगे।डिप्टी सीएम बनाये जाने की चर्चा को कुशवाहा न तो खारिज कर रहे थे और न स्वीकार। मंगलवार को जेडीयू के वरिष्ठ नेता ने यह कहकर राजनीति को गरमा दिया था कि डिप्टी सीएम बनने की चर्चा से खुशी हो रही है। साथ ही यह भी कहा था, ''मै कोई सन्यासी नही हूं, न किसी मठ में बैठा हूं''. अब इसके बाद सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान आया है। मुख्यमंत्री ने अपने नेता उपेन्द्र कुशवाहा की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है।  

नीतीश ने कुशवाहा की मंशा पर फेरा पानी 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मधुबनी में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने उन बातों को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें कहा गया है कि उपेंद्र कुशवाहा को डिप्टी सीएम बनाया जा रहा। नीतीश कुमार ने इस चर्चा को फालतू बात करार दिया है। उन्होंने कहा कि पता नहीं, कहां से ये सब चीजें दिमाग में आती हैं। सीएम नीतीश ने इशारा जरूर किया कि खरमास बाद मंत्रिमंडल विस्तार होगा। नीतीश कुमार ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार तो होगा ही। राजद कोटा से जो हटे हैं, उनकी जगह किसी को शामिल किया जाएगा। कांग्रेस के भी लोग हैं, उन्हें शामिल किया जाएगा।नीतीश कुमार ने इशारों में उपेंद्र कुशवाहा की उप मुख्यमंत्री की कुर्सी की मांग को सिरे से खारिज कर दिया। कहा कि मुझे तो समझ में नहीं आ रहा है कि ये बात कहां से उठी है? बीजेपी वाले जब साथ में थे, तब उनके दो उप मुख्यमंत्री थे।

बता दें, मंगलवार को जब उपेंद्र कुशवाहा से पूछा गया था तो उन्होंने साफ कहा कि ''मै कोई सन्यासी नही हूं, न किसी मठ में बैठा हूं''. मुझे उप मुख्यमंत्री बनने जाने की चर्चा सुन कर अच्छा लग रहा है. मैं अपनी ओर से उप मुख्यमंत्री बनने के लिए न तो आकांक्षी हूं और न ही परेशान। इस विषय पर निर्णय लेना सीएम नीतीश कुमार का काम है. वे ही निर्णय लेंगे .  कुशवाहा ने कहा कि हम अपनी ओर से मंत्री या उप मुख्यमंत्री का कोई डिमांड नहीं रख रहे हैं. इन विषयों पर निर्णय लेना मुख्यमंत्री का काम है . यदि सरकार का विस्तार होना है, मंत्रिमंडल में किसे लाना है और नहीं लाना है यह भी फैसला नीतीश कुमार ही लेंगे . इन बातों पर बहुत चर्चा हो इसकी भी जरूरत नहीं है . उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं उप मुख्यमंत्री बनने के लिए परेशान हूं .फिलहाल में संगठन का काम कर रहा हूं 



Suggested News