बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कब नौकरी देगी नीतीश सरकार! बिहार में करीब 5 लाख सरकारी पद रिक्त, कहीं 90 फीसद और कहीं 100 प्रतिशत पोस्ट खाली, देखिए पूरी लिस्ट

कब नौकरी देगी नीतीश सरकार! बिहार में करीब 5 लाख सरकारी पद रिक्त, कहीं 90 फीसद और कहीं 100 प्रतिशत पोस्ट खाली, देखिए पूरी लिस्ट

पटना. बिहार में नौकरी और रोजगार का कम होना ऐसी समस्या है जिस कारण लोगों को राज्य से पलायन करना पड़ता है. एक ओर नौकरी के लिए बिहार छोड़कर अन्य राज्यों में जीविकोपार्जन करने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है तो दूसरी ओर राज्य के सरकारी विभागों में रिक्तियां लाखों में हैं. मई महीने के आंकड़े बताते हैं कि करीब पौने पांच लाख सरकारी पद रिक्त हैं. इसमें कई विभाग तो ऐसे हैं जहां रिक्तियों की संख्या स्वीकृत पदों की संख्या में 90 फीसदी है. यानी जहां 100 लोग काम करने चाहिए वहां सिर्फ 10 लोग काम कर रहे हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे लेकर 13 जून को जो आंकड़े जारी किए हैं उसमें प्रत्येक विभाग की रिक्तियों को बताया गया हैं.

आकड़ें बताते हैं कि शिक्षा विभाग में 2 लाख 17 हजार 591 रिक्तियां हैं. इसी तरह स्वास्थ विभाग में 65 हजार 734, गृह विभाग में 41 हजार 414, ग्रामीण विकास विभाग में 11 हजार 784, नगर विकास एवं आवास विभाग में 1948 , पंचायती राज में 5551, कृषि में 3015, पशु एवं मत्स्य संसाधन में 4814 पद खाली हैं. वहीं पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में कुल स्वीकृत पद 797 हैं लेकिन सिर्फ 35 लोगों का कार्यबल ही काम कर रहा है. यानी 762 पद खाली हैं. भवन निर्माण में 5156 पद हैं लेकिन 3828 पद खाली हैं. यहां तक कि मंत्रिमंडल सचिवालय में 3764 पद हैं लेकिन सिर्फ 770 कार्यबल से काम चल रहा है और 2994 पद रिक्त हैं.

प्रमुख विभागों जमकर रिक्तियां : अन्य रिक्तियों में सहकारिता विभाग 2106, आपदा प्रबंधन विभाग 1065, निर्वाचन विभाग में 25, ऊर्जा विभाग 5563, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में 2520, वित्त विभाग में 1504, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण में 6261 और सामान्य प्रशासन में 3845 पद रिक्त हैं. बिहार के उद्योग विभाग में 677, सूचना एवं जन-संपर्क विभाग में 1074, सूचना प्रावैधिकी विभाग में 31, श्रम संसाधन विभाग में 5039, विधि विभाग में 128, खान एवं भूतत्व में 301, लघु जल संसाधन विभाग में 7548, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में 430 पद खाली हैं.

हर विभाग में रिक्ति : संसदीय कार्य में 17, योजना एवं विकास विभाग में 3128, लोक स्वास्थ्य में 218, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में 2081, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 15214, पथ निर्माण विभाग में 2465, ग्रामीण कार्य विभाग में 3346, अनु० जाति एवं अनु० जनजाति कल्याण विभाग में 7163, विज्ञान, प्रावैद्यिकी एवं तकनीकी विश्वा विभाग में 6688 और समाज कल्याण विभाग में 10844 पद रिक्त हैं. 

बिना पद के विभाग : गन्ना उद्योग विभाग में 1096, पर्यटन विभाग में 91, परिवहन विभाग में 7521, निगरानी विभाग में 361, जल संसाधन विभाग में 13712 पद रिक्त हैं. वहीं खेल विभाग में एक भी नियुक्ति नहीं हुई है. इस तरह बिहार में कुल 16 लाख 26 हजार 927 पद स्वीकृत हैं और 11 लाख 53 हजार 951 कार्यबल काम कर रहे हैं. वहीं राज्य के 45 विभागों में कुल 4 लाख 72 हजार 976 पद रिक्त हैं. 




Suggested News