बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कर्मियों की मिलीभगत से ग्राहक ने नकली सोना देकर लिया लाखों का लोन, कम्पनी के अधिकारी ने दर्ज कराया एफआईआर

कर्मियों की मिलीभगत से ग्राहक ने नकली सोना देकर लिया लाखों का लोन, कम्पनी के अधिकारी ने दर्ज कराया एफआईआर

VAISHALI : जिले के सराय बाजार स्थित एक फाइनेंस कंपनी के एरिया मैनेजर ने कंपनी के शाखा प्रबंधक, कर्मचारी और ग्राहकों पर ही धोखाधड़ी व जालसाजी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में बंगाल के वर्धमान थाना क्षेत्र के माही नगर गांव निवासी दुर्गाशंकर चटर्जी के पुत्र सुरभजीत चटर्जी ने ब्रांच मैनेजर अभिषेक कुमार तिवारी, उप शाखा प्रबंधक नीतीश कुमार, कैशियर राहुल कुमार तथा ग्राहक विकास कुमार सोनी, विक्रम कुमार,सुजीत कुमार को आरोपित बनाया है। 

आरोप लगाया है कि आरोपितों ने बैंक कर्मचारी की मिलीभगत से सोने के नकली आभूषण जमा कर लगभग 13 लाख 80 हजार का लोन लिया था। इसके बाद सभी फरार हो गए। बाद में जांच के क्रम में पता चला कि सभी आभूषण नकली और अलग-अलग धातु के बने हुए हैं। 

वही सराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आवेदन कर्ता ने बताया कि करीब 10 दिन से थाने का चक्कर लगाने के बाद अब जाकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट 



Suggested News