बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

48 घंटे के अंदर राजधानी का पारा पहुंचा 40 के पार, गर्मी से बेहाल हुए लोग

48 घंटे के अंदर राजधानी का पारा पहुंचा 40 के पार, गर्मी से बेहाल हुए लोग

PATNA : पिछले 48 घंटे में राजधानी सहित प्रदेश के इलाकों का तापमान तेजी से बढ़ा है। एक दिन में चार डिग्री की बढ़ोतरी के साथ पटना का अधिकतम तापमान 40 के पार पहुंच चुका है। वहीं आर्द्रता 60 से 70 फीसदी पर होने के कारण तेज धूप के साथ उमस भरी गर्मी का भी सामना करना पड़ रहा है। पूर्वी और उत्तरी हवा के कारण नमी ज्यादा रिकॉर्ड की जा रही है। सुबह 9 बजे के बाद ही तेज गर्मी का अहसास हो रहा है। 

WITHIN-48-HOURS-THE-CAPITALS-MERCURY-HAS-CROSSED-40-PEOPLE-UNHEALTHY2.jpg

मौसम विभाग की माने तो पूरे प्रदेश में 9 मई के बाद आंधी-पानी की संभावना है। पटना, गया का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ऊपर पहुंच गया है। वहीं भागलपुर, पूर्णिया, छपरा और सुपौल का तापमान अब भी सामान्य से दो से तीन डिग्री तक नीचे है। 

WITHIN-48-HOURS-THE-CAPITALS-MERCURY-HAS-CROSSED-40-PEOPLE-UNHEALTHY3.jpg


विभाग का कहना है कि देश में पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण ही लोकल थंडर स्टॉर्म विकसित हो रहा है। बिहार में दोनों तरफ से बादल आने के कारण ही आंधी-पानी के आसार बन रहे हैं। 8 मई से प्रदेश में बादल आने लगेंगे। 9 और 10 मई को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

 

Suggested News