बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

प्रवासी मजदूरों के लिए खुशखबरी : अब बिहार के इस जिले से भी मिलेगी ट्रेन सेवा, कल से शुरू होने जा रहा परिचालन

प्रवासी मजदूरों के लिए खुशखबरी : अब बिहार के इस जिले से भी मिलेगी ट्रेन सेवा, कल से शुरू होने जा रहा परिचालन

Gopalganj : लॉकडाउन के दौरान परदेश में फंसे यात्रियों के गृह राज्य लौटने का सिलसिला जारी है। इसी बीच घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों के लिए एक बड़ी खबर है। अब उन्हें गोपालगंज से भी गृह जिला जाने के लिए ट्रेन की सुविधा मिलेगी। 

रेलवे ने गोपालगंज से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसका परिचालन कल यानि 16 मई शनिवार से होगा। शनिवार को सुबह 9 बजे और फिर शाम 4 बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन खुलेगी। 


ट्रेन के परिचालन को लेकर गोपालगंज जिलाधिकारी ने जलालपुर रेलवे स्टेशन का लिया जायजा। वही डीआरएम के साथ की बैठक। 

बता दें यूपी समेत अन्य कई राज्यों से प्रवासी बिहारी सड़क मार्ग के द्वारा बिहार पहुंच रहे है। इन्हें यूपी –गोपालगंज सीमा पर रोका जा रहा है। जहां से ये अपने गृह जिला की ओर प्रस्थान कर रहे है। ट्रेनों का परिचालन शुरु होने से इन प्रवासियों को अपने गृह जिला जाने में सुविधा होगी। 

गोपालगंज से शैलेन्द्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Suggested News