सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने अपनी सख्त और स्पष्ट भाषा में कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। यह वीडियो उस समय का है जब वे सुल्तानपुर के पीपी कमैचा ब्लॉक के मदारडीह में 'संविधानिक अधिकार रथ यात्रा' लेकर पहुंचे थे। मंच से उन्होंने अपने समर्थकों और जनता को संबोधित किया और कई मुद्दों पर अपनी राय रखी।
'फर्जी मामले सुलझाने का भरोसा'
मंच से बोलते हुए, डॉ. संजय निषाद ने कहा, "मुझे सब मालूम है, कौन फर्जी मामलों में फंसा रहा है, उसे मैं खत्म करा दूंगा। मैं महिलाओं और गरीबों के लिए पैदा हुआ हूं। अगर मैं महल में था और सड़क पर आया हूं, तो सिर्फ आपके लिए आया हूं, और किसी के लिए नहीं आया हूं।"
'दरोगा से कार्रवाई की बात'
इस दौरान मंत्री ने कहा, "यहां ऐसे नहीं पहुंचा हूं, 7 दरोगा का हाथ-पैर तुड़वाकर उसे गड्ढे में फेंककर ही मैं डॉक्टर संजय यहां पहुंचा हूं।" यह बयान उन्होंने तब दिया जब एक महिला ने स्थानीय थाने के दरोगा के खिलाफ शिकायत की थी। इस तरह की सख्त बातें मंत्री ने उन लोगों के लिए कीं, जिन्हें पुलिस या प्रशासन से न्याय नहीं मिल पाता है।
'मुझे तुरंत बताओ, 5 मिनट में समाधान'
मंत्री ने जनता को भरोसा दिलाया कि वे हमेशा उनके साथ हैं। उन्होंने कहा, "आप लोगों की कमी यह है कि आप हमें तुरंत नहीं बताते। मैं मुख्यमंत्री को 5 मिनट में बता दूंगा और 5 मिनट में ही समस्या का समाधान हो जाएगा। आप लोग देर से लिखते हो, जेल चले जाते हो और फिर बताते हो। मेरा मोबाइल सबके पास है, अगर नहीं है तो नेट से निकाल लो। हमें एसएमएस भेज दो, फोन नहीं करो, खाली लिखकर भेज दो कि हमारे साथ अन्याय हो रहा है। मैं किसी पीए से नहीं बताता हूं, एक बार डीएम और एसपी को बताता हूं, और पांच मिनट में रिप्लाई नहीं आया तो मुख्यमंत्री के यहां भेज देता हूं।"
निषाद समाज के लिए आवाज उठाने का वक्त
डॉ. संजय निषाद ने यह भी कहा कि पहले निषाद समाज की कोई आवाज नहीं थी, लेकिन अब लोग अपनी आवाज उठाने में सक्षम हो गए हैं। "बोलना एक हथियार है। संविधान से देश चलता है, और आपके पुरखों ने इस देश को आजाद कराया है," उन्होंने अपने समुदाय के लोगों को प्रेरित करते हुए यह बात कही।
सुल्तानपुर, जयसिंहपुर, कादीपुर और लंभुआ में यात्रा
मंत्री डॉ. संजय निषाद ने मंगलवार को सुल्तानपुर, जयसिंहपुर, कादीपुर और लंभुआ विधानसभा क्षेत्रों में अपनी संविधानिक अधिकार रथ यात्रा निकाली। इस यात्रा का उद्देश्य निषाद समाज के लोगों को उनके अधिकारों और संविधान के महत्व से जागरूक करना था।