UP NEWS: मेरठ कांड के बाद मुजफ्फरनगर में पत्नी का खौफनाक कांड, पत‍ि को कॉफी में म‍िलाकर दे द‍िया जहर

UP NEWS: मेरठ कांड के बाद मुजफ्फरनगर में पत्नी का खौफनाक कां

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मेरठ और मुजफ्फरनगर जिलों में पतियों पर हमलों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद अब मुजफ्फरनगर के खतौली इलाके में एक और ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने पति को जहर मिलाकर पिला दिया, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई। घटना के बाद पत्नी फरार हो गई है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।


कॉफी में जहर म‍िलकर पत‍ि को प‍िलाया

यह घटना मुजफ्फरनगर जिले के गांव भंगेला की है, जहां पत्नी ने पति अनुज को खाने में जहर मिला कर पिला दिया। अनुज की हालत बिगड़ने के बाद उसे मेरठ के एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। युवक की बहन मीनाक्षी ने पुलिस में तहरीर दी, जिसमें उसने अपनी बहन-बहन सन्नो उर्फ पिंकी के खिलाफ आरोप लगाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर पत्नी की तलाश शुरू कर दी है।


शादी के बाद के विवाद

मीनाक्षी ने बताया कि उसके भाई अनुज की शादी दो साल पहले गाजियाबाद के लोनी निवासी सन्नो उर्फ पिंकी से हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद सन्नो ने अनुज और उनके परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया। वह अक्सर अनुज को जान से मरवाने और झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देती थी। मीनाक्षी ने आरोप लगाया कि उसकी बहन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और यही वजह थी कि उसने अनुज के साथ इस तरह का घिनौना कृत्य किया।

NIHER


मेरठ के सौरभ हत्‍याकांड ने देशभर को ह‍िलाकर रख द‍िया है। सौरभ की हत्‍या उसकी पत्नी मुस्‍कान ने अपने प्रेमी के साथ मि‍लकर की थी। इसके बाद उसके शव को काटकर उसे नीले ड्रम में भरकर उसे सीमेंट से जाम कर द‍िया था। दोनों को ग‍िरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मुस्कान और साहिल के मोबाइल को अहम साक्ष्य बनाया जा रहा है। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन का नक्शा तैयार कर केस डायरी का हिस्सा बनाया है। लोकेशन के जरिये दिखाया कि हत्या वाली रात और दिन को साहिल-मुस्कान कहां-कहां गए थे। साथ ही दोनों के मोबाइल का डाटा रिकवर करने के लिए फोरेंसिक लैब निवाड़ी भेजा गया है। स्नैपचैट पर दोनों की बातचीत को भी केस डायरी का हिस्सा बनाया जाएगा।

Nsmch
Editor's Picks