Teacher News:विद्यालय को संस्कार रोपन का केंद्र माना जाता है। लेकिन महिला शिक्षिकाओं द्वारा स्कूलों को अश्लीलता का अड्डा बनाने का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक स्कूल में 3 शिक्षिका क्लास रुम में रील्स बना रही थी। वहीं जब मामला सामने आया तो इन शिक्षिकाओं पर कार्रवाई की गई। तीनों शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया गया ।
3 शिक्षिकाएं निलंबित
दरअसल, मामला यूपी के हापुड़ का है। जहां विभागीय प्रशिक्षण के दौरान तीन शिक्षिकाओं ने एक रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जो वायरल हो गई। यह रील जब अधिकारियों तक पहुंची तो तीनों शिक्षिकाओं को बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
वीडियो हुआ वायरल
बताया जा रहा है कि हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया था। जिसमें तीन शिक्षिकाएं शामिल थीं। ये तीनों शिक्षिकाएं हापुड़ ब्लॉक के दो सरकारी स्कूलों में तैनात थीं। बीएसए ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कराई। जांच के बाद तीनों शिक्षिकाओं की पहचान हुई और उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया।
प्रशिक्षण के दौरान बनाया गया था वीडियो
जांच के दौरान शिक्षिकाओं ने स्वीकार किया कि यह वीडियो उन्होंने एफएलएन (आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता) प्रशिक्षण के दौरान, बीआरसी कार्यालय में बनाया था। हापुड़ की बीएसए रितु तोमर ने कहा कि शिक्षक का आचरण समाज के लिए एक उदाहरण होना चाहिए, क्योंकि उनके विचार और व्यवहार समाज पर गहरा प्रभाव डालते हैं। इसलिए शिक्षकों को हमेशा सतर्क रहना चाहिए। अनुशासनहीनता को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी के तहत तीनों शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया गया है।