आस्था फाउंडेशन ने वाणिज्य कर कार्यालय में जागरूकता शिविर का किया आयोजन, डॉ दिवाकर तेजस्वी ने शुगर और हाई ब्लड प्रेशर की रोकथाम की दी जानकारी
Bihar News : पटना के वाणिज्य कर कार्यालय में आस्था फाउंडेशन की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें हाई ब्लड प्रेशर और शुगर सहित कई बिमारियों से बचाव की जानकारी दी गयी....पढ़िए आगे
PATNA : आज अंटा घाट स्थित वाणिज्य कर कार्यालय में आस्था फाउंडेशन के द्वारा एक मधुमेह और दीर्घकालिक बीमारियों के प्रति जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल एपरोच फॉर लिविंग (पहल) के चिकित्सा निदेशक एवं प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ0 दिवाकर तेजस्वी ने अपने संबोधन में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मोटापा और हृदय रोगों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन बीमारियों को समय रहते पहचानकर और प्रभावी प्रबंधन करके न केवल इनसे बचा जा सकता है, बल्कि स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सकता है।
डॉ0 तेजस्वी ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और तनाव प्रबंधन का महत्व, समय पर जांच रक्त शर्करा, रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल की नियमित जांच की आवश्यकता, शारीरिक सक्रियता, प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट का शारीरिक व्यायाम जैसे योग, तेज चलना या जिम, जागरूकता और अनुशासन और व्यक्तिगत स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता और नियमित दिनचर्या का पालन करने पर बल दिया।
आज इस शिविर में वाणिज्य कर के अधिकारियों ने बढ़.चढ़कर भाग लिया। शिविर में उपस्थित लोगों ने डॉक्टर से व्यक्तिगत सलाह ली और अपने स्वास्थ्य से संबंधित प्रश्न पूछे। आस्था फाउंडेशन के इस प्रयास को सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने सराहा।
शिविर का उद्देश्य मधुमेह और अन्य दीर्घकालिक बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम का समापन डॉ0 दिवाकर तेजस्वी को धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम में निक्की सिंह, पुरोषात्तम सिंह , धर्मेंद्र कुमार की भूमिका सराहनीय रही।